ज्योतिष/राशिफलराष्ट्रीय

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर राशि के अनुसार जाने पूजा के उपाय, होगी सारी इच्छाएँ पूरी

वेदों और पुराणों में महाशिवरात्रि को भगवान शिव की रात्रि माना गया है। इस दिन भगवान शिव की आराधना करने से व्यक्ति हर वह चीज़ प्राप्त कर सकता है जो उसके भाग्य में नहीं है। यही कारण है कि सभी भक्त जन इस दिन भोलेनाथ को ख़ुश करने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। यदि आप भी अपनी राशि के अनुसार भगवान को ख़ुश करने के उपाय करेंगे तो आपको बहुत लाभ होगा जानिए किस राशि के तहत आपको क्या उपाय करना चाहिए।

मेश राशि
महाशिवरात्रि पर जल में दूध और शहद मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें।साथ ही शक्कर या गुड़ की मीठी पूरी बनाकर शिव को भोग लगाएं।आपके मन की सभी इच्छाएँ पूरी होगी

वृषभ राशि
इस शिवरात्रि में गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें और साथ ही शिव के वाहन नंदी को चारा खिलाएं।

मिथुन राशि
सम्पन्नता और सुखी जीवन के लिए शिवलिंग का दूध की या शहद से अभिषेक करें। वही महाशिवरात्रि पर केसर से बनी मिठाई का भगवान शिव को भोग लगाएं।

कर्क राशि
धन और लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए शिवलिंग गन्ने के रस से से अभिषेक करें वहीं शिवलिंग पर चंदन और चावल अर्पित करें।

सिंह राशि
गन्ने के रस से शिवलिंग का Abhishek करें।वहीं शिवरात्रि की शाम शिवलिंगके निकट ही का दिया जलाये ।आपको जल्द ही व्यापार और नौकरी में लाभ होगा।

कन्या राशि
कैरियर और व्यापार में तरक़्क़ी के लिए शिवलिंग का गन्ने के का से अभिषेक करें। इसी के साथ शिवलिंग पर बेल पत्र और धतूरा चढ़ाने से भोलेनाथ प्रसन्न होंगे।

तुला राशि
समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करें । वही भगवान शिव का भंग धतूरा और बर्फ़ी का भोग लगायें

वृश्चिक राशि
शिवलिंग पर कच्चे दूध से अभिषेक करें।वही 108 बेल पत्र और बेर शिव जी को चढ़ाएं।ऐसे में आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।

धनु राशि
भाग्य के उदय के लिए दूध में मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें।साथ ही बेलपत्र और आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करें

मकर राशि
सुख और सौभाग्य के लिए दश में केल तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें साथ ही भंग और धतूरा शिव जी को चढ़ाने से मनचाही सफलता मिलेगी।

कुंभ राशि
सुखी जीवन के लिए दूध में केसर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करे। साथ ही शमी के फूल से शिव जी की पूजा करें इससे शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलेगी।

मीन राशि
सभी मनोकामना को पूरा करने के लिए नारियल के पानी से शिवलिंग का अभिषेक करें साथ ही शिवलिंग पर चावल और चंदन अर्पित करें।

Related Articles

Back to top button