ज्योतिष/राशिफलराष्ट्रीय

Sawan Somwar 2023: सावन सोमवार की हुई शुरुआत, जाने इस सावन में आपके लिए कौन से सोमवार रहेंगे शुभ

सावन का महीना मंगलवार यानी 4 जुलाई से शुरू हो चुका है। सावन के महीने में आने वाले सोमवार का बड़ा महत्व माना जाता है सोमवार के दिन भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना की जाती है वहीं यह भी कहा जाता है कि सोमवार का व्रत रखने से जो भी आप सिर्फ पूजन करते समय शिवजी से मांगे भी आपको अवश्य प्राप्त होता है ऐसे में सावन के सोमवार का व्रत और भी ज्यादा महत्व हो जाता है हम आपको बता दें कि इस साल सावन 2 महीने तक रहने वाला है कुल 59 दिनों तक सावन चलेगा इस दौरान आठ सोमवार आने वाले परंतु यह ऑटो सोमवार फलदायी नहीं रहेंगे।

सावन का महीना 2 महीने रहने की वजह से आठ सोमवार इस सावन में पढ़ेंगे परंतु इससे केवल चार ही सोमवार बेहद खास रहेंगे ज्योतिष से वेदों के अनुसार इस बार सावन में चार सोमवार ऐसे होंगे जिनमें ग्रहों की स्थिति अच्छी होगी और बड़े ही शुभ योग्य रहेंगे हम आपको बता दें कि यह सोमवार कौन-कौन से रहेंगे जो शुभ सोमवार होंगे।



ये सोमवार होंगे शुभ

24 जुलाई को सावन का तीसरा सोमवार पड़ेगा इस दिन शिव योग का निर्माण किया जाएगा। इस सहयोग का संबंध आए गुण एवं समृद्धि से होता है वही 14 अगस्त को सावन का छठा सोमवार पड़ेगा इस दिन सिद्ध योग है इस योग्य में किए गए कार्यों में सफल होने की पूर्ण संभावना होती है। 21 अगस्त को सावन का सातवां सोमवार पड़ेगा इस दिन भी शुभ योग मनाने मानने वाले नए कार्य को शुरू कर सकते हैं ज्यादा से ज्यादा उन्हें फल प्राप्ति होगी। सावन का आठवां सोमवार 27 अगस्त को पड़ेगा इस दिन आयुष्मान योग्य होगा हालांकि इस दिन महादेव की पूजा से शिव का वरदान प्राप्त होता है।

सावन भर में आपको क्या-क्या करना चाहिए

सावन के महीने में आपको हर सोमवार को व्रत रखना चाहिए इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होती है आप भगवान शिव की पूजा करने के लिए उन्हें बेलपत्र भस्र में धतूरा या रुद्राक्ष आप प्रेरित करें इसे इसी के साथ शिवलिंग में शिवलिंग की जलाभिषेक जल्दी से हर सोमवार को करें।

Related Articles

Back to top button