राष्ट्रीय

IAS Sonal Goel Biography: दूसरे प्रयास में UPSC क्रैक कर IAS बनी सोनल गोयल, हासिल की थी 13वीं रैंक

IAS Sonal Goel Biography: यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है, इसे क्रैक करने के लिए लोग सालों को तैयारी करते हैं लेकिन फिर भी विफल रह जाते हैं। लेकिन बहुत लोग ऐसे होते हैं जो इसे पहली-दूसरी बार में ही पास कर लेते हैं, ऐसी ही एक महिला सोनल गोयल (Sonal Goel IAS) भी है।

2008 बैच की IAS हैं सोनल गोयल!

हरियाणा के पानीपत में जन्मी सोनल गोयल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी, इसके बाद इन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया और इसकी तैयारी में जुट गई।
साल 2006 में इन्होंने पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी थी लेकिन यह अपने पहले प्रयास में असफल रही, इसके बाद इन्होंने अपनी तैयारी को और बढ़ा दिया और साल 2007 में इन्होंने यह परीक्षा क्रैक कर ली। इस दौरान इन्होंने ऑल इंडिया 13वीं रैंक हासिल की थी।

Sonal Goel Success story

Sonal Goel Success story बहुत लोगों को प्रेरित करती है। बता दे वर्तमान समय में सोनल त्रिपुरा भवन में रेजिडेंट कमिश्नर के तौर पर तैनात हैं और अपने काम से हर किसी को प्रभावित कर रही है।

Surendra Tiwari

I am Surendra Tiwari, Editor of the Vindhya Bhaskar. I am writing on Automobile and Tech Content from Last 5 years.

Related Articles

Back to top button