एग्जाम न्यूज़राष्ट्रीयशिक्षा/नौकरी

GK Questions : कौन सा ऐसा जीव है जो अपनी एक आंख खोल कर भी सो सकता है?

आज का आर्टिकल थोड़ा अलग होने वाला है। आज हम आपसे कुछ ऐसे प्रश्न पूछने वाले हैं जिनका जवाब आपको शायद ही मालूम होगा या नहीं ही होगा,आज के आर्टिकल जीके के कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आया है जिससे आपके सेल्फ कॉन्फिडेंस तो बढ़ेगा ही साथ याद कि आई क्यू लेवल को बढ़ाने में भी मदद करेगा। इन प्रश्नों से आप सामने वाले के दिमाग को यू घुमा सकते हैं।

चलिए हम अपने प्रश्नों के सिलसिले को शुरू करते हैं और देखते हैं कि आप किन प्रश्नों के उत्तर दे पाते हैं। यकीनन आप इन प्रश्नों के उत्तर देने में ना समर्थ होंगे और यह प्रश्न आप को हिला कर रख देंगे।करंट अफेयर्स और किसी भी कंपटीशन के एग्जाम के लेवल के यह प्रश्न काफी रोचक और मजेदार है। उम्मीद है। आपको यह प्रश्न अच्छे लगेंगे तो चलिए शुरू करते हैं पने पहले प्रश्न से।
ऐसा कौन सा जीव है जो अपनी एक आंख खोल कर भी सो सकता है
डॉल्फिन
ऐसा कौन सा जीव होता है जिसकी आंखें उनक दिमाग से भी काफी ज्यादा बड़ी होती है?
शुतुरमुर्ग
हाल ही में सेटेलाइट आधारित ‘टू वे मैसेंजिंग सिस्टम’ लॉन्च किया गया है। यह किस कंपनी द्वारा लांच किया गया है?
क्वालकॉम
प्रधानमंत्री द्वारा किस राज्य में जल धन अभियान को वर्चुअल उद्घाटन किया गया है?
राजस्थान
ऐसी कौन सी चीज है जिसको आप कहीं भी भारत में लेकर जाएं, उसका दाम वही रहता है।
पैसा
दुनिया की सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर कौन सा शहर आता है?
मुंबई
भारत का मंत्रालय जो ‘प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना’ लागू करता है?
रसायन और उर्वरक मंत्रालय
किस राज्य द्वारा वैश्विक उत्तरदायी पर्यटन शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी की जा रही है?
केरल
‘Build Back Better recovery plan’ किस देश से संबंधित है?
America
ऐसा कौन सा शब्द है जिसे 2020 के ऑक्सफर्ड हिंदी शब्दकोश के रूप में चुना गया है?
आत्मनिर्भरता

Related Articles

Back to top button