एग्जाम न्यूज़राष्ट्रीयशिक्षा/नौकरी

IBPS RRB 2023 Notification Out: नौकरी! नौकरी! एक जून से आईबीपीएस क्लर्क पीओ परीक्षा के लिए करें आवेदन, अधिसूचना जारी

IBPS RRB 2023 Notification Out: आईबीपीएस (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) ने क्लर्क पीओ परीक्षा 2023 की नॉटिफिकेशन निकाल दी है। जानकारी के अनुसार आईबीपीएस आरआरबी 2023 को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कल यानी 01 जून 2023 से आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर शुरु हो जाएगी। जिसपर जाकर इच्छुक उम्मीदवार 21 जून तक ऑनलाइन फॉर्म भर पाएंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि उम्मीदवार के आवेदन में कुछ गड़बड़ी होती है तो वे 01 जून से 21 जून 2023 तक अपने आवेदन पत्र को संपादित कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आवेदन के लिए शुल्क का भुगतान एक जून से 21 जून 2023 तक कर सकते हैं। बता दें कि 17 जुलाई से 22 जुलाई 2023 तक पीईटी (प्री-एग्जाम ट्रेनिंग) परीक्षा करवाई जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त 2023 में आयोजित करवाई जाएगी। जानकारी मिल रही है कि इसका रिजल्ट अगस्त या सितबंर में जारी की जा सकती है। वहीं बात यदि मुख्य परीक्षा की करें तो यह सितंबर के महीने में आयोजित करवाई जाएगी। आपको बता दें कि फिलहाल इस संबंध में तिथियों की घोषणा नहीं की गई है।

जानिए कितना है ऑनलाइन आवेदन शुल्क

बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों में जनरल श्रेणी को 850रुपए देना होगा। वहीं बात एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों की करें तो उनके लिए यह रकम मात्र 175 रुपए रखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार आवेदन के लिए ऑनलाइन भुगतान नेट बैंकिंग, ई चालान और डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।

जानिए क्या है आवेदन के लिए आयु-सीमा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए बैंक क्लर्क के पद पर नौकरी के लिए उम्र 18 साल से 28 साल की बीच हो। इसके साथ ही पीओ के पद पर उम्र सीमा 18 से 30 साल निर्धारित की गई है। वहीं यदि सीनियर मैनेजर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं तो उम्मीदवारों का उम्र 21 साल से 40 साल के बीच हो।

जानिए क्या है आवेदन का तरीका?

• उम्मीदवारों को पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना है

• आधिकारिक वेबसाइट पर आपको CRPs RRB के लिंक पर क्लिक करना होगा, इसके बाद

• मांगी गई सभी डिटेल्स भरकर पहले रजिस्ट्रेशन को पूरा कर लेना है।

• रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा करना है

• जब आवेदन पूरा हो जाए तब आपको उसका एक प्रिंट निकाल कर रख लेना है ताकि जरुरत पड़ने पर उसको इस्तेमाल किया जा सके।

Related Articles

Back to top button