राष्ट्रीयशिक्षा/नौकरी

IPS Merin Joseph Story: रियल लाइफ की सिंघम है IPS अफसर मेरिन जोसेफ, सऊदी अरब से पकड़ लाईं आरोपी को

IPS Merin Joseph Story: भारत में हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. जहां एक समय पर केवल पुरुष ही आईपीएस ऑफिसर हुआ करते थे. आज कई महिलाएं ऐसी है जो इस मुकाम पर है. जो देश की रक्षा के साथ-साथ देश का गौरव भी बढ़ा रही है ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ही आईपीएस महिला अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जूना केवल अपने काम में ही उत्तीर्ण है बल्कि खूबसूरती के मामले में भी उनका कोई जवाब नहीं. हम जिस महिला आईपीएस के बारे में बात कर रहे हैं उनका नाम मेरिन जोसेफ है. आज हम आपको इनके इतने बड़े मुकाम हासिल करने के पीछे की मेहनत के बारे में बताने जा रहे हैं.


बता दे की आईपीएस मेरिन जोसेफ केरल की रहने वाली है उन्होंने अपने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा पास कर लिया था. उनके पति का नाम डॉक्टर क्रिस अब्राहम है. बता दें कि यह अपने काम में काफी लाजवाब है एक बार तो यह रेप के आरोपी को सऊदी अरब से खींच कर हिंदुस्तान लाई थी. उसके बाद इन्होंने काफी सुर्खियां भी बटोरी और लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह और पहचान बनाई.


उनके निजी जीवन की बात करें तो बता दें कि इनका जन्म 20 अप्रैल 1990 केरल के एर्नाकुलम में हुआ था. वही उनके पैदा होने के कुछ वक्त बाद उनके माता-पिता दिल्ली आ गए थे वही उनके पिता कृषि मंत्रालय में प्रिंसिपल एडवाइजर है जबकि मां इकोनॉमिक्स की टीचर है. इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई कन्वेंट आफ जीसस एंड मैरी स्कूल, नई दिल्ली से किया था. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज से B.A (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की.


बता दें कि यह काफी पहले से ही सिविल सर्विसेज की ओर इच्छुक थी. उनके घर में भी पढ़ाई लिखाई का माहौल बना रहा था जिसके कारण यह भी पढ़ाई में काफी तेज तरस थी और बचपन से ही यूपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर सिविल सर्विस में जाना चाहती थीं. जब वह अपनी कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी इस दौरान उनकी मुलाकात कृष से हुई थी. अपने करियर में सेटल होने के बाद दोनों ने 2015 में विवाह कर लिया.


आपको बता दें कि इन्होंने दिल्ली के मुखर्जी नगर से यूपीएससी परीक्षा की कोचिंग ली थी और अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 188वीं रैंक हासिल किया था. जिस वक्त उनकी उम्र 25 साल थी.


बता दें कि उन्हें IAS, IPS, IFS और IRS सर्विस के विकल्प दिए गए थे. जिसमें से उन्होंने IPS का चयन किया. इसके बाद उनकी ट्रेनिंग हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में पूरी हुई थी.


वही पूरी ट्रेनिंग खत्म होने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग एर्नाकुलम में हुई थी जहां वह बतौर एसपी अंडर ट्रेनिंग अधिकारी के तौर पर नियुक्त थी. बता दें कि मेरिन जोसेफ शुरुआती समय से ही अपने काम को लेकर केंद्रित थी.


खास बात तो यह है कि वह केरल कैडर की सबसे कम आयु की आईपीएस अधिकारी हैं. बता दें कि साल 2016 में IPS मेरिन जोसेफ राज्य स्वतंत्रता दिवस परेड को कमांड करने वाली सबसे कम आयु की ऑफिसर बनी थीं जो कि उनके लिए काफी गर्व की बात थी.


बता दे की केरल में पोस्टिंग के दौरान इन्हें पता चलता है कि एक दो साल की नवजात बच्चे के साथ रेप का मामला सामने आया है जिसमें एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से निकल चुका है. इसके बाद मेरिन ने उसे आरोपी को पकड़ने के लिए सारी मेहनत जी जान लगा दिया. दरअसल उसे आरोपी का नाम सुनील कुमार भद्रन था जोर रियाद भागकर चला गया था.


जिसे कड़ी मेहनत के बाद मेरिन जोसेफ ने पकड़ लिया और उसे यहां वापस ले आई. यही वह दौर था जिसके बाद मेरिन काफी चर्चे में आने लगी थी और उनका एक अलग ही नाम हो गया था. सोशल मीडिया पर भी यह काफी एक्टिव रहती है और यूजर्स इन्हें काफी पसंद भी करते हैं इसके साथ ही वह अपनी उपलब्धियां के लिए काफी मानी जाती है.

Related Articles

Back to top button