क्राइमराष्ट्रीय

Nitin Gadkari को मिल रही जान से मारने की धमकी, सुबह से 3 बार आ चुके धमकीभरे फोन

Nitin Gadkari getting death threats: अपनी अनोखी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) को जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्हें लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि आज सुबह से 3 बार उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि ये धमकीभरे फोन नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में आये हैं। पुलिस जनसंपर्क कार्यालय भी पहुंची है।

जान से मारने की दी जा रही धमकी
मोदी सरकार में नितिन गडकरी का नाम सबसे अच्छा काम करने वाले मंत्रियों में आता है। नितिन गडकरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। ट्विटर पर उनके 12 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उन्हें धमकी मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फोन के जरिये जान से मारने धमकी मिली है। मामले की खबर जब पुलिस को मिली तो पुलिस टीम उनके नागपुर स्थित कार्यालय पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा कॉल करने वाले की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। दोषी को जल्द से जल्द से पकड़ लिया जाएगा। और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

तीन बार आ चुका फोन
बताया गया है कि नितिन गडकरी को सुबह से धमकीभरे फोन आ रहे हैं। उन्हे 3 बार फोन आ चुका है। बताया गया है कि पहली बार फोन सुबह 11.29 बजे, दूसरी बार 11.35 बजे और तीसरी बार दोपहर 12.32 बजे फोना आया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय ऑफिस पहुंच गए हैं और पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस वक्त नागपुर में ही हैं।

Related Articles

Back to top button