Viralराष्ट्रीय

Sonia Joshi: पूरे इंटरनेट पर छाई महिला पुलिस अफसर सोनिया जोशी, सुरों ने बनाया स्टार

हमारे देश में टैलेंट की बिल्कुल कमी नहीं है आजकल आपको हर गली चौबारे में कोई ऐसा व्यक्ति देखने को मिल ही जाएगा जो टैलेंट से भरपूर होगा. यह बात तो सच है की यह टैलेंट केवल गैलियो तक नहीं रहती बल्कि सोशल मीडिया तक पहुंच गई है. और यह टैलेंट और भी मशहूर तब हो जाता है तब यह किसी बड़े ओहदे वाले व्यक्ति का हो. आज हम ऐसे ही एक व्यक्ति के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी आवाज से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है लोग इनकी आवाज के पीछे पागल हुए जा रहे हैं और यह कोई ऐसी वैसी व्यक्ति नहीं बल्कि एक महिला पुलिसकर्मी है. इनकी तारीफ तो स्वयं दिग्गज गायक सोनू सूद ने भी की है साथ ही इनके सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए म्यूजिक वीडियोस पर काफी व्यूज और लाइक्स आ रहे हैं और साथ ही इन्हें सोशल मीडिया एप्स जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक पर काफी प्यार भी मिल रहा है.


पुलिसकर्मी का नाम सोनिया जोशी है

आपको बता दें कि इस महिला पुलिसकर्मी का नाम सोनिया जोशी है जो उत्तराखंड के चमोली जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली है. यह महज 29 साल की है फिर भी इनके fan फॉलोइंग में कोई कमी नहीं है. दरअसल, इनके द्वारा गाए गए कुछ गानों पर तो एक करोड़ से अधिक व्यूज गए है. इनके काफी गाने वायरल भी हो रहे है.


फेसबुक पर 200000 के आसपास लोग फॉलो करते हैं

इनके फैन फॉलोइंग की अगर बात करें तो बता दें कि इन्हें फेसबुक पर 200000 के आसपास लोग फॉलो करते हैं और इंस्टाग्राम पर 30,000 से अधिक फॉलोअर्स है साथ ही यूट्यूब पर भी इनके अच्छी खासी सब्सक्राइबर है. उनके इंस्टाग्राम बायो की बात करें तो बता दें कि उन्होंने पुलिसकर्मी के साथ साथ अपने आप को आर्टिस्ट, सिंगर, सॉन्ग राइटर और परफॉर्मर बताया है.


मात्र 22 साल की आयु में इन्होंने पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी

बता दें कि मात्र 22 साल की आयु में इन्होंने पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी लेकिन इसके साथ-साथ उन्हें गाने का भी काफी शौक था कह सकते हैं कि सिंगिंग उनका पैशन है जिसकी वजह से आज के समय में वह अपनी आवाज से सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं. उनके फॉलोअर्स उन्हें हिंदी और गढ़वाली गानों की वजह से बहुत पसंद करते है. अब तक का सबसे ज्यादा फैंस द्वारा पसंद किए जाने वाला गाना उनका कोरोना के वक्त था जिसका नाम ‘यह रात भी कट जाएगी’ है. इनके गाने की प्रशंसा केवल इनकी फैंसी नहीं करते बल्कि खुद गायकी के दिग्गज सोनू सूद ने भी की है.


फेसबुक पर 95 लाख से अधिक व्यूज मिले

जानकारी के लिए बता दें कि जब सोनिया ने मशहूर सिंगर बी प्राक के ‘तेरी मिट्टी मिल जाऊं’ गाने को गया था तब उन्हें फेसबुक पर 95 लाख से अधिक व्यूज मिले थे. जानी मदर्स डे पर उनके द्वारा गाए गाने ‘तू कितनी अच्छी है मां’ को 40 लाख से अधिक व्यूज मिले. इतना ही नहीं सोनिया ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पर बने सॉन्ग ‘पुकार’ को जब गाया तो खुद उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उनकी तारीफ की थी.

Related Articles

Back to top button