राष्ट्रीयशिक्षा/नौकरी

IAS Divya Mittal: जानिए कौन है आईएएस दिव्या मित्तल ? IIT से B Tech-IIM से MBA, लंदन में जॉब अब IAS

Who is IAS Divya Mittal: किसी भी नौकरी में जब आप अपने मेहनत और लगन और साथ ही प्रेमपूर्ण स्वभाव के साथ अपना कार्य करते हैं तो वहां के कलीग्स या आस पास के लोग भी आपसे लगाव रखने लगते हैं और आपको ट्रांसफर होते हुए भावुक हो जाते हैं. ऐसे में आज हम बात करने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की दम दिव्या मित्तल के बारे में जिनकी तबादले की खबर जान सभी भावुक हो गए थे. उनके फेरवेल के बाद जब वह जिले से विदा हो रही थी तब रास्ते में व्यापारियों के एक झुंड ने उन्हें रोक कर इनपर फूलो की वर्ष कर दी.


आपको बता दें कि दिव्या मित्तल का बस्ती ट्रांसफर होने की खबर जानकर जिले के सामाजिक संगठनों, प्रधान संघ और व्यापारी संघ द्वारा शहर के गंगा नदी के पक्के घाट पर देर शाम एक विदाई समारोह आयोजित किया गया था, जहां उन पर काफी समय तक गुलाब के पंखुड़ियां की बारिश होती रही. इस आधार और सम्मान पर दिव्या मित्तल का कहना था.


“मिर्जापुर के लोगों ने इतना स्नेह दिया है कि वह उसे शब्दों में व्यक्त करने में सक्षम नहीं है. जिन लोगों ने मेरे लिए आंसू बहाया और गिराया है, उस हर आंसू के साथ मेरा आंसू शामिल है. जितने लोग आज उनके साथ जुड़े हैं मैं उन लोगों से हमेशा आगे भी जुड़ी रहूंगी. मेरा ध्यान जीवन भर मिर्जापुर के लोगों के साथ रहेगा. इसके साथ मैं जो कर सकती हूं वो मिर्जापुर के लिए जरूर करूंगी.”


जानकारी के लिए बता दें कि दिव्या का चयन बतौर आईएएस वर्ष 2013 में हुआ था. उनके निजी जीवन की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली है.


लेकिन इनका जन्म दिल्ली में हुआ था और इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भी दिल्ली से ही कंप्लीट की थी. इसके बाद आईआईटी दिल्ली से 2005 में बीटेक करने के बाद उन्होंने आईआईएम बेंगलुरु से एमबीए की पढ़ाई पूरी की. और इसके बाद उन्होंने लंदन के जेपी मॉर्गन फाइनेंशियल कंपनी में नौकरी किया.


जिसके 1 साल के दौरान ही अपने देश भारत लौट कर सिविल सेवा की तैयारी में जुट गई और पहली बार में साल 2012 में वह आईएएस के पद पर चयनित हुई. दरअसल, साल 2022 के सितंबर महीने में दिव्या ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जिलाधिकारी के पद पर पदोन्नति हुई थी जिन्हें बाद में जिलाधिकारी के तौर पर बस्ती में ट्रांसफर दिया गया.

Related Articles

Back to top button