क्राइमराजनीतिराष्ट्रीय

Asad Ahmed Encounter: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने STF को दी बधाई, ‘बृजेश पाठक’ बोले माफिया को मिट्टी में मिलाकर सांस लेंगे, ‘केशव प्रसाद’ अपराध करेगा वो मरेगा

हालांकि उत्तर प्रदेश में योगी आदिनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही अपराध का सफाया करने का वादा किया गया था। वैसे ही आज माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार चल रहे असद को आज सुबह एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर मैं ढेर कर दिया हालांकि एनकाउंटर झांसी में किया गया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी बैठक की है उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए। कहा कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी एनकाउंटर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग की मीटिंग में जानकारी दी गई योगी ने यूपी के साथ ही डीजीपी स्पेशल डीजी ऑर्डर पूरी टीम की तारीफ की प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को विस्तार से दी हालांकि इस पूरे मामले पर मंत्री के सामने रिपोर्ट पेश की गई।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य असद अहमद के एनकाउंटर पर कहा एसटीएफ टीम को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई मैं पूरी एसटीएफ टीम को बधाई देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि अपराध जो करेगा वह बचेगा नहीं उसे फांसी होगी अगर पुलिस से भरेगा तो उसे जवाबी कार्रवाई होगी यह बहुत ऐतिहासिक कार्रवाई है। बहुत बड़ा संदेश है। कि अपराधियों का युग समाप्त हो रहा है एडीजी यूपी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य शूटर असद और गुलाम को आज एक मुठभेड़ में ढूंढ निकाला गया था और वही मार गिराया हमारे पास जानकारी मौजूद थी कि उसके पास विदेशी हथियार मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button