राजनीतिराष्ट्रीयरिलेशनशिपलाइफस्टाइल

Prime Minister Narendra Modi ने Bhutan King के साथ की वार्ता, द्विपक्षीय संबंधों पर रहा जोर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक (Bhutan King Jigme Khesar Namgyel Wangchuck) के साथ आर्थिक सहयोग (Financial Support) सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों (Bilateral Relations) को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। थिम्पू पर प्रभाव बढ़ाने के चीन (China) के प्रयासों को लेकर नयी दिल्ली की कुछ चिंताओं के बीच भूटान नरेश (Bhutan King) ने सोमवार को भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू की। डोकलाम विवाद पर भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग (Prime Minister Lotte Tshering) की हाल की कुछ टिप्पणियों को लोगों ने पड़ोसी देश के चीन (China) के करीब जाने के रूप में देखा, हालांकि भूटान ने कहा कि सीमा विवाद पर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मोदी (Modi) और वांगचुक (Wangchuck) के बीच बातचीत द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के तरीकों पर केंद्रित रही। विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर भूटान नरेश (Bhutan King) की अगवानी की थी। यह भूटान नरेश (Bhutan King) की इस यात्रा को नयी दिल्ली द्वारा दिए गए महत्व को दर्शाता है। जयशंकर (Jaishankar) ने सोमवार शाम को भूटान नरेश (Bhutan King) से मुलाकात की थी और कहा था कि भूटान (Bhutan) के भविष्य और भारत (India) के साथ अनूठी साझेदारी को मजबूत करने के लिए नरेश के दृष्टिकोण की सराहना की जाती है।

Related Articles

Back to top button