क्राइमराष्ट्रीयरीवालोकसभा चुनाव 2024सीधी

Rewa मोहनिया टनल बस हादसे में सवार लोग गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रहे थे, रास्ते में हो गया बड़ा हादसा

मध्य प्रदेश के रीवा जिले से अभी-अभी बेहद ही दुखत भरी खबर सामने आई है। इस खबर ने प्रदेश सरकार समेत सभी को हिला कर रख दिया है। बता दे की बीते दिन 24 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सतना में माता शबरी की जयंती के अवसर पर कोल जनजाति महाकुंभ का आयोजन किया गया था। उनके इस कार्यक्रम में रीवा, सतना, सीधी, सिगरौली, कटनी, मैहर से बड़ी संख्या में प्रशासन द्वारा बसों से लोगो सतना के सभा में लाया गया थे। सभा समाप्त होने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर के लिए बस में सवार होकर लौटने लगे। तभी रीवा के मोहनिया टनल पर बस हादसे का शिकार हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक दो बसे आगे पीछे मोहनिया टनल में खड़ी हुई थी। उसी समय पीछे से बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी है। इस हादसे में 5 से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल वही 50 के आस पास लोग घायल हुए है । घटना की हालही में जो तस्वीर सामने आई है उसने सभी को हिला कर रख दिया है। इस हादसे के बाद घायलों को संजय गांधी अस्पताल ले जाया जा रहा है। मेडिकल टीम भी कार्य में जुटी हुई है।

आपको बता दे की इस घटना को लेकर प्रशासन अलर्ट में आ गया है। जानकारी है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल घायलों को देखने के लिए पहुचेगे। वही राहत बचाव कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को लेकर रीवा कमिश्नर और आईजी से बात की है उन्होंने लिखा है की सीधी जिला प्रशासन, कलेक्टर और एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं। रीवा कमिश्नर और आईजी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रीवा मेडिकल कॉलेज और सीधी जिला अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं। दु:ख की इस घड़ी में मैं और प्रदेशवासी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

Related Articles

Back to top button