बिहारराष्ट्रीय

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri : बिहार में बागेश्वर बाबा के दरबार में अड़ंगा, कथा से पहले ही क्यों हो रहा विरोध जाने

बिहार। लगतार अपने बयानों कि वजह से सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश, छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर चर्चा में है। दरसल इस बार अपने बयान की वजह से नहीं बल्कि अपनी होने वाली कथाओं के पहले ही चर्चा में आ गए हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का बिहार के पटना में दरबार लगने वाला है। इस बीच वहा सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने बाबा को चेतावनी दी है।

तेज प्रताप यादव की बाबा को नसीहत

बिहार सरकार में पर्यावरण वन एव जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव का कहना है कि यह बाबा हिंदू-मुस्लिम को बाट कर लड़ा रहे साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर यहाँ हिंदू मुस्लिम किया तो विरोध करेंगे और पटना में घुसने नहीं दिया जाएगा। अगर वह यहां हिंदू-मुस्लिम को लड़वाने आ रहे हैं तो मैं उसका विरोध करूंगा। अगर वे भाईचारे का संदेश देंगे, हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई भाई-भाई का संदेश देंगे तो उन्हें बिहार में एंट्री करने देगें।

पं. धीरेंद्र शास्त्री 12 मई को पहुचेंगें पटना

बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का बिहार के पटना में 13 से 17 मई तक कथा होने वाली है। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। वही धीरेंद्र शास्त्री भी 12 मई को पटना पहुंचेंगे लेकिन उससे पहले ही बिहार कि राजनीति में एक बार फिर उछाल आ गया दरसल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को लेकर आरजेडी के एक और मंत्री ने भी बयान दिया है, कि यह बाबा ढ़ोंगी है। ऐसे बाबाओं को जेल में डाल देना चाहिए। यह सनातन धर्म को बदनाम कर रहे हैं। इसके पहले मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी बाबा पर बयान दिया था।

भाजपा बोली हिंदू विरोधी पार्टी

इन सब के बीच भाजपा ने भी अब मोर्चा संभाल लिया है। भाजपा ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि आरजेडी हिंदू विरोधी पार्टी हैं। इन सभी बयानों को लेकर सोशलमीडिया पर एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, वही बाबा का 15 मई को दिव्य दरबार भी लगेगा जिसमें श्रद्धालुओं की अर्जी सुनीं जाएगी तथा उनकी पर्ची निकाल कर उनकी समस्या सुनी जाएगी

Related Articles

Back to top button