राजनीतिराष्ट्रीयलोकसभा चुनाव 2024

पांचवें चरण में 49 सीटों पर वोटिंग आज, दांव पर राहुल गांधी, राजनाथ सिंह समेत इन दिग्गजों की साख

पांचवें चरण में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 थर्ड जेंडर वोटर्स सहित 8.95 करोड़ से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंग। इस फेज में इलेक्शन कराने के लिए 94,732 मतदान केंद्रों पर 9.47 लाख मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें 13 महाराष्ट्र की, 14 उत्तर प्रदेश की, सात पश्चिम बंगाल की, पांच बिहार की, तीन झारखंड की, पांच ओडिशा की, एक जम्मू-कश्मीर की और एकमात्र सीट लद्दाख की है।

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को छह राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान होगा।खास बात है कि पांचवें चरण के इस चुनाव में कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होने वाला है। इनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह व स्मृति ईरानी और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला शामिल हैं।

8.95 करोड़ से अधिक लोग करेंगे वोट
इस दौर में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 थर्ड जेंडर वोटर्स सहित 8.95 करोड़ से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंग। इस फेज में इलेक्शन कराने के लिए 94,732 मतदान केंद्रों पर 9.47 लाख मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं। जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें 13 महाराष्ट्र की, 14 उत्तर प्रदेश की, सात पश्चिम बंगाल की, पांच बिहार की, तीन झारखंड की, पांच ओडिशा की, एक जम्मू-कश्मीर की और एकमात्र सीट लद्दाख की है। खास बात ये है कि सात चरणों हो रहे लोकसभा चुनाव में पांचवां चरण ऐसा है कि जिससे में सबसे कम सीटें पर मतदान होने वाले हैं।

भाजपा के लिए क्यों जरूरी है ये फेज
यह भाजपा के लिए एक और जरूरी फेज है, क्योंकि इनमें से 40 से अधिक सीटें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पास थीं। मतदान की पूर्व संध्या पर, चुनाव आयोग ने रविवार को बताया कि मुंबई, ठाणे और लखनऊ ने पहले मतदान के प्रति उदासीनता दिखाई है इसलिए वहां के शहरवासियों से अधिक संख्या में मतदान करने को कहा है। चुनाव आयोग ने कहा कि “आयोग विशेष रूप से इन शहरवासियों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कलंक को मिटाने का आह्वान करता है.” पिछले चार चरणों में अब तक कुल 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Surendra Tiwari

I am Surendra Tiwari, Editor of the Vindhya Bhaskar. I am writing on Automobile and Tech Content from Last 5 years.

Related Articles

Back to top button