क्रिकेटखेल

T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 टीमों की जगह पक्की, अभी पांच स्पॉट बाकी; कुल 20 टीमें लेंगी हिस्सा, जानिए किसके पास बचा है मौका

2024 T20 World Cup: इस साल भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। वहीं अगले साल यानी 2024 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। बता दें कि यह विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित होगा। वहीं टी20 वर्ल्ड कप का यह 9वां संस्करण होगा। टूर्नामेंट 2024 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें भाग लेंगी। बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए कुल 15 टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। अभी सिर्फ पांच स्पॉट खाली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 के लिए अब तक 2022 टी20 वर्ल्ड कप की टॉप 8 टीमें और आईसीसी टी20 टॉप 10 टीमों की बाकी दो टीमे और मेज़बान वेस्टइंडीज और अमेरिका की सीधे एंट्री मिली है। वहीं तीन टीमों ने क्वालीफायर राउंड खेलकर क्वालीफाई की है।

इन टीमों ने किया क्वालीफाई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पपुआ न्यू गिनी ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर ली है। वहीं बाकी पांच स्पॉट का फैसला अमेरिका क्वालीफायर, एशिया क्वालीफायर और अफ्रीका क्वालीफायर से हो जाएगा। बता दें कि अमेरिका से एक और एशिया व अफ्रीका से दो-दो टीमों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टिकट दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार 1 दिसंबर 2023 तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के नाम क्लियर हो जाएंगे।

जानिए किन 15 टीमों ने बनाई टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 में मेज़बान वेस्टइंडीज और अमेरिका के अलावा भारत, बांग्लादेश, इंग्लैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, पपुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड ने जगह पक्की की है।

टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार खेलेंगी 20 टीमें

बता दें कि टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार होगा जब 20 टीमें इसमें हिस्सा लेने जा रही हैं। बता दें कि इन 20 टीमों को चार ग्रुप में रखा जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार 5-5 टीमों वाले चार ग्रुप में से टॉप-2 में रहने वाली आठ टीमें अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी। वहीं इन ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल खेलेगी। इसके बाद फिर फाइनल मुकाबला होगा।

Related Articles

Back to top button