क्रिकेटखेल

World Cup 2023 में ऐसी होगी 18 सदस्यीय भारतीय टीम, इस नए विकेटकीपर को मिल सकता है जगह

हाल ही में आईसीसी ने वनडे विश्व कप 2023 (2023 World Cup) के शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि 5 अक्टूबर को इस महाकुंभ का आगाज वहीं फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय टीम (Team India) पूरे विश्व कप की मेजबानी करती नजर आएगी। साथ ही उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) के पड़े सूखे को खत्म करने में कामयाब होगी।

वहीं वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। वहीं इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रह चुकी न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेली जाएगी।

इन बल्लेबाजों और ऑलराउंडर्स पर होगा दारोमदार

भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 (2023 World Cup) की मेजबानी के लिए तैयार है। वहीं खिलाड़ियो के चयन को लेकर बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पिच और बाउंड्री की कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए सेलेक्टर्स खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन जैसे धाकड़ प्लेयर्स का टीम में चयन होना निश्चित है। बता दें कि ये खिलाड़ी अभी फॉर्म में चल रहे हैं।

हालांकि टीम में बेहतरीन ऑलराउंडर्स की जरुरत है। जिसमें चयनकर्ता हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। वहीं ये खिलाड़ी इस साल विश्वकप में जादू का पिटारा खोल सकते हैं।

गेंदबाजों को करनी होगी कड़ी मेहनत

बता दें कि विश्वकप में चयन किए जाने वाले गेंदबाजों में 8 गेंदबाजों को लेकर खुब चर्चाएं हो रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि टीम में 5 तेज और 3 स्पिनर्स को मौका मिल सकता है। इन गेंदबाजों में सबसे पहले नाम जसप्रीत बुमराह का आ रहा है लेकिन वे चोट के कारण टीम से बाहर हैं। वहीं बुमराह के अलावा उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह हैं। अगर स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया जा सकता है।

ऐसी हो सकती है 2023 World Cup के लिए भारतीय टीम में 18 सदस्य

शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक ।

Related Articles

Back to top button