क्रिकेटखेल

IND vs WI: अश्विन ने किया बड़ा मुकाम हासिल, बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह से निकले आगे

IND vs WI 2nd Test, Ashwin Records: भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा जारी है। जहां अभी भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरा टेस्ट और आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए दूसरा टेस्ट बहुत ही शानदार बीत रहा है। बता दें कि अश्विन दूसरे टेस्ट में अब तक तीन विकेट हासिल कर चुके हैं। इसी के साथ ही वे भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए। अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

दूसरे भारतीय खिलाड़ी जिसने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए

दरअसल पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में आर अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें कि अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अश्विन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 712 विकेट हैं। वहीं इस रिकॉर्ड लिस्ट में अनिल कुंबले (956 विकेट) पहले स्थान पर हैं। बता दें कि आर अश्विन ने हरभजन सिंह को पछाड़ दिया है। बता दें कि हरभजन के नाम 711 विकेट हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के नाम

  • अनिल कुंबले (956 विकेट)
  • रविचंद्रन अश्विन (712 विकेट)
  • हरभजन सिंह (711 विकेट)
  • कपिल देव (687 विकेट)
  • जहीर खान (610 विकेट)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लिस्ट में इसमें एशिया XI के विकेट भी शामिल किए गए हैं।

अश्विन ने कुंबले को रिकॉर्ड लिस्ट में छोड़ा पीछे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कुंबले को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पहुंच गए हैं। बता दें कि अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक 75 विकेट हो हासिल किए हैं। तो दूसरी तरफ कुंबले के 74 विकेट थे। बता दें कि इस रिकॉर्ड लिस्ट में कपिल देव 89 विकेट के साथ पहले पायदान पर हैं।

भारत-वेस्टइंडीज मैच में सर्वाधिक टेस्ट विकेट

  • कपिल देव(89)
  • रविचंद्रन अश्विन(75)
  • अनिल कुंबले(74 )
  • श्रीनिवास वेंकटराघवन(68)
  • भागवत चन्द्रशेखर(65)

रोमांचक मोड़ पर दूसरा टेस्ट

भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारत ने चौथे दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य रखा है। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक कैरेबियाई टीम ने 2 विकेट पर 76 रन बना लिए। बता दें कि आज पांचवें दिन का खेल होगा जिसमें भारत को जीत के लिए 8 विकेट चाहिए तो वहीं वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रनों की जरुरत है।

Related Articles

Back to top button