क्रिकेटखेल

PAK vs NEP Dream11 Team: कल से Asia Cup 2023 का आगाज, पाकिस्तान-नेपाल के बीच पहला मैच, दोनों टीमों की प्लेइंग11 लाइव स्ट्रीमिंग समेत पूरी जानकारी

PAK vs NEP Playing XI & Live Broadcasting: फैंस एशिया कप 2023 के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। लेकिन उनका ये इंतजार कल खत्म हो जाएगा। 30 अगस्त यानी बुधवार को एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगी। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान में आयोजित होगा। बता दें कि एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। वहीं वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान और नेपाल का आमना-सामना पहली बार होने वाला है। हालांकि इससे पहले दोनों ही टीमें टी20 फॉर्मेट में खेल चुकी है।

लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। वहीं पाकिस्तान और नेपाल के बीच होने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। लेकिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी होगा।

कल के मैच में ऐसा हो सकता है पाकिस्तान का प्लेइंग 11

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह।

नेपाल टीम की संभावित प्लेइंग11

दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, अर्जुन सऊद (विकेटकीपर), आरिफ शेख, बी शर्की, के भुर्टेल, रोहित कुमार पौडेल (कप्तान), गुलशन कुमार झा, ललित राजबंशी, के महतो, संदीप लामिछाने।

भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का सभी को इंतजार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 2 सितंबर पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप का पहला मैच खेलने उतरेगी। बता दें कि यह महामुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। वहीं एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। बता दें कि एशिया कप के बाद भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी होना है। बता दें कि विश्व कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा।

Related Articles

Back to top button