क्रिकेटखेल

BCCI Income Tax: बीसीसीआई की कमाई जान हो जाएंगे हैरान, बोर्ड ने 2021-22 में की अरबों की कमाई, 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का दिया टैक्स

BCCI Paid 1159 Crores Rupees As Income Tax: बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जिसने भारतीय क्रिकेट को हर सुविधाओं से लैस रखा है। बता दें कि मौजूदा समय में बीसीसआई वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। इसका प्रमाण है कि बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में बीसीसीआई ने सरकार को करोड़ो रुपए का इनकम टैक्स जमा भरा है। रिपोर्ट के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में बीसीसीआई की कुल कमाई 7606 करोड़ रुपए रहा था। वहीं बोर्ड ने सरकार को पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 37 प्रतिशत अधिक टैक्स चुकाते हुए कुल 1159 करोड़ रुपए जमा किए हैं।

दरअसल बीसीसीआई द्वारा इनकम टैक्स जमा करने की जानकारी भारत सरकार में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने दी है। बता दें कि पंकज चौधरी ने 8 अगस्त को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में देते हुए इस बारे में बताया। जिसमें उन्होंने पिछले 5 सालों में बीसीसीआई की आमदनी और उसके बाद जमा किए टैक्स के बारे में भी पूरी जानकारी बताया।

कोरोना के कारण बीसीसीआई की कमाई पर पड़ा था असर

जैसा कि आप जानते हैं कि साल 2020 में जब कोरोना महामारी का असर पूरे विश्व में था। उस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की कमाई पर भी इसका असर देखा गया था। वहीं बायो-बबल में क्रिकेट मैच होने की वजह से खर्च बढ़ गया था। साथ ही स्टेडियम में फैंस के आने पर प्रतिबंध की वजह से कमाई कम हो रही थी।

जानिए पिछले 5 सालों में बीसीसीआई द्वारा दिया गया टैक्स

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई द्वारा पिछले 5 सालों में दिए गए इनकम टैक्स की जानकारी सरकार की तरफ से मिली है। जिसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 में बोर्ड ने 596.63 करोड़ रुपए टैक्स जमा किए। वहीं 2018-19 में 815.08 करोड़ रुपए, 2019-20 में 882.29 करोड़ रुपए टैक्स जमा किए। इसके बाद 2020-21 में 844.92 करोड़ रुपए वहीं 2021-22 वित्तीय वर्ष में 1159 करोड़ रुपए बीसीसीआई की तरफ से सरकार को इनकम टैक्स जमा किया गया। बता दें कि साल 2020-21 में बीसीसीआई की आमदनी 4735 करोड़ रुपए रही थी। वहीं बोर्ड का खर्च 3080 करोड़ रुपए था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वित्तीय वर्ष बीसीसीआई की कमाई 7606 करोड़ रुपए पहुंच गई है। वहीं अगर खर्च की बात करें तो 3064 करोड़ रुपए रहा।

Related Articles

Back to top button