क्रिकेटखेल

Rohit Sharma को लगा बड़ा झटका, विदेशी खिलाड़ी ने छोड़ा पीछे, रोहित के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा

Jos Buttler: इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज जोस बटलर शानदार फॉर्म से खेल रहे है। वहीं वे टी20 क्रिकेट में वह तेजी से रन बनाने वाले खिलाड़ी के रुप में जाने जाते हैं। बटरल ने टी20 ब्लास्ट में लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए 83 रनों की तूफानी पारी खेलकर 2 दिग्गजों का रिकॉर्ड बनाया है। जिसमें बटलर ने रोहित शर्मा का बड़ रिकॉर्ड को ध्वस्थ कर दिया है। तो आइए जानते हैं-

जॉस बटलर खेली आतिशी पारी, लगा दिए ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक

दरअसल लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए जोस बटलर ने डर्बीशायर के खिलाफ 39 गेंदों में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलदी। जिसमें उन्होंने 8 चौके और 6 लंबे छक्के जड़े। इतना ही नहीं बटलर ने 10 हजार रन पूरा करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ आगे निकल गए हैं। बता दें कि मैकुलम ने 9922 रन बनाए हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे इतने पर नौकरी

क्रिस गेल 14562 रन

शोएब मलिक : 12528 रन

कीरोन पोलार्ड : 12175 रन

विराट कोहली : 11965 रन

डेविड वॉर्नर : 11695 रन

आरोन फिंच : 11392 रन

एलेक्स हेल्स : 11214 रन

रोहित शर्मा : 11035 रन

जोस बटलर : 10080 रन

बटलर ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, जानिए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शानदार बल्लेबाज जोस बटलर इंग्लैंड के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने हैं। रिपोर्ट के अनुसार बटलर ने 10 हजार पूरे करने के लिए 350 पारियां खेलनी पड़ी थी। बता दें कि रोहित शर्मा ने 10 हजार रन पूरे किए तो वहीं 362 पारियां और शोएब मलिक ने 368 पारियां खेली हैं।

Related Articles

Back to top button