अन्य खेलआईपीएलक्रिकेटखेल

Asia Cup 2023 में भारत के सभी मैच पर बड़ी अपडेट, पाकिस्तान में खेला जाएगा महामुकाबला, जानिए किस ग्राउंड में खेलेगी भारतीय टीम

इस साल सितंबर से एशिया कप का आयोजन हो रहा है। वहीं एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। हालांकि इसपर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच टूर्नामेंट को लेकर लगातार विवाद चल रहा है। वहीं कुछ दिनों पहले ही दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रही विवाद को सुलझ गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होगा। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि एशिया कप पाकिस्तान में खेला जाएगा। हालांकि टूर्नामेंट के कुछ मैच पाकिस्तान से बाहर श्रीलंका में खेले जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टूर्नामेंट के लिए पीसीबी के प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को एशियन क्रिकेट काउंसिल की आगामी बैठक में मंजूरी मिलना तय बताया जा रहा है।

श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाएंगे Asia Cup 2023 के मैच

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 13 जून को काउंसिल की तरफ से इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2023) के हाइब्रिड मॉडल पर आधिकारिक एलान की बात की गई है। आधिकारिक ऐलान में बताया गया कि पाकिस्तान के साथ श्रीलंका में एशिया कप के कुछ मैच खेले जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने अपने घर में एशिया कप के कुल 4 मैच आयोजित कराने का प्रस्ताव दिया था। वहीं खबर है कि इसको जल्द ही हरी झंडी मिलना तय बताया जा रहा है।

वहीं रिपोर्टम में बताया गया कि पाकिस्तान में होने वाले मुकाबले मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। यहां पर पाकिस्तान-नेपाल के साथ बांग्लादेश-अफगानिस्तान और अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के मैच खेले जा सकते हैं। वहीं अगर भारतीय टीम के सभी मैचों की बात करें तो ये श्रीलंका में खेले जा सकते हैं। इसके साथ ही भारत बनाम पाकिस्तान का मैच भी श्रीलंका के स्टेडियम में कराया जाएगा।

वनडे विश्व कप 2023 के पाकिस्तान टीम पहुंचेगा भारत

मीडिया रिपोर्ट मे बताया गया है कि इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा की दृष्टि से एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। हालांकि अब पाकिस्तान हाईब्रीड मोड पर एशिया कप खेलने के लिए तैयार हे। इतना ही नहीं चुंकी वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत के पास है। ऐसे में पीसीबी ने भारत आने से मना कर दिया था।

Related Articles

Back to top button