अन्य खेलक्रिकेटखेल

Delhi Capitals Vs Mumbai Indians: आज खेला जाएगा WPL 2023 का फाइनल मैच, दिल्ली और मुंबई होगी आमने सामने

DC-W vs MI-W WPL 2023 Final: खेल प्रेमियों के लिए महत्वपूर्ण खबर! दरअसल, आज 26 मार्च 2023 को विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा. मुखातिब मैच में दिल्ली कैपिटल्स के विपक्ष में मु्ंबई इंडियंस की महिला टीम रहेंगी. कड़ी मेहनत और अंक तालिका में उच्च स्थान पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम खिताबी मुकाबले में अपना जोश कायम रखेंगे. वहीं दुसरी ओर प्लेऑफ मैच में यूपी वारियर्स पर एकांगी जीत हासिल करने के बाद मुंबई इंडियंस अब काफी उत्सुक नजर आ रही है. यही कारण है कि हरमनप्रीत कौर की टीम विमेंस प्रीमियर लीग के पूर्व सीजन का खिताब कराने की कोशिश में हैं.

आपकों बता दें कि महिला आईपीएल 2023 में अगर देखा जाए तो दोनों टीमों का प्रस्तुति काफी बेहतरीन रही. दरअसल, एक वक्त मुंबई इंडियंस की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर थी. बता दें कि इस लीग में दोनों टीमों ने 6-6 मैच जीत दर्ज़ किया. किंतु शानदार नेट रन रेट के मानदंड पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम द्वारा फाइनल में क्वालीफाई कर प्रवेश किया. वही मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर खेलना पड़ा है. इस मैच से संबंधित जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं.
दरअसल, विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की महिला टीमों के 26 मार्च यानी आज ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. टॉस की बात करें तो मैच से आधा घंटा पूर्व यानी 7 बजे टॉस किया जाएगा. दर्शको को बता दें कि इन दोनो टीमों के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के चैनल्स पर होगा. इसके अतिरिक्त जिन जिओ ग्राहकों के पास जियो सिनेमा ऐप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के द्वारा अपने स्मार्टफोन पर मैच का मजा ले सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम की बात करें तो मेग लैनिंग (कप्तान) तानिया भाटिया, ऐलिस कैप्सी, लौरा हैरिस, जासिया अख्तर, जेस जोनासेन, मैरिजाने काप, मीनू मणि, अपर्णा मंडल, तारा नौरिस, शिखा पांडेय, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्ज, टीटस साधू, शेफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, राधा यादव शामिल हैं.
मुंबई इंडियंस की महिला टीम की बात करें तो हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रियंका बाला, यास्तिका भाटिया, नीलम बिष्ट, हीथर ग्राहम, धारा गुज्जर, सायका इशाक, जिंतिमनी कलिता, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, अमेलिया केर, हेली मैथ्यूज, नैट सिवर ब्रंट, च्लोए ट्रायॉन, पूजा वस्त्रकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button