क्रिकेटखेल

Asia Cup 2023 Schedule: जारी हुआ एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल, 30 अगस्त से आगाज और 17 सितंबर को होगा फाइनल

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के शेड्यूल का एलान कर दिया गया है। बता दें कि श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो जाएगा वहीं फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होगा। वहीं एशिया कप के ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 2 सितंबर को होगा।

पाकिस्तान और नेपाल मैच से होगा एशिया कप की शुरुआत

बता दें कि एशिया कप 2023 का आगाज पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा। ये मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान में होगा। वहीं एशिया कप में भारत अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। बता दें कि भारत अपने पहले मुकाबले में ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलता नजर आएगा। बता दें कि यह मुकाबला श्रीलंका में होगा।

ये है एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल, जानिए किस टीम का कब है मैच

30 अगस्त (पाकिस्तान बनाम नेपालः मुल्तान)

31 अगस्त (बांग्लादेश बनाम श्रीलंकाः कैंडी)

2 सितंबर (भारत बनाम पाकिस्तानः कैंडी)

3 सितंबर (बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानः लाहौर)

4 सितम्बर (भारत बनाम नेपालः कैंडी)

5 सितंबर (श्रीलंका बनाम अफगानिस्तानः लाहौर)

सुपर-4 में सभी टीमें खेलेगी 3-3 मैच

6 सितंबर (ए1 बनाम बी2 – लाहौर)

9 सितंबर (बी1 बनाम बी2 – कोलंबो)

10 सितंबर (ए1 बनाम ए2 – कोलंबो)

12 सितंबर (ए2 बनाम बी1 – कोलंबो)

14 सितंबर (ए1 बनाम बी1 – कोलंबो)

15 सितंबर (ए2 बनाम बी2 कोलंबो)

फाइनल मुकाबला

बता दें कि एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप की मेजबानी पर खुब हुआ विवाद, जानिए

जब तक एशिया कप 2023 के शेड्यूल का एलान नहीं किया गया था उससे पहले एशिया कप की मेजबानी को लेकर काफी विवाद हुआ। बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी का अधिकार इस साल पाकिस्तान के पास था। हालांकि भारत ने सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान जाने से मना कर दिया। जिसके बाद एशिया कप होगा या नहीं इसपर सवालिया निशान खड़े हो रहे थे। लेकिन बाद में इस मशले को सुलझा लिया गया है।

हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा एशिया कप

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप अब हाईब्रिड मॉडल के हिसाब से खेला जाएगा। लेकिन इस मॉडल के लिए पाकिस्तान पहले तैयार नहीं था। बाद में पाकिस्तान मेजबानी गंवाते देखकर हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गया। अब हाईब्रिड मॉडल के तहत चार मैचों का आयोजन पाकिस्तान में तो बाकी मैचों का आयोजन श्रींलाक में किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान में ग्रुप स्टेज के 3 और सुपर चार स्टेज का 1 मुकाबला खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button