क्रिकेटखेल

तीन साल बाद गरजा हिटमैन का बल्ला, जड़ दिया शतक..

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुक़ाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीता और टीम इंडिया को बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया।

आज इंदौर में आयोजित इस मैच में हिटमैन का बल्ला ज़ोरदार गरजा और इंडिया टीम के कैप्टन रोहित शर्मा में शानदार शतक जड़ दिया। उनके बल्ले से ये शतक बहुत समय के बाद निकला है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा बीते कई महीनों से ख़राब फॉर्म में चल रहे थे। लेकिन न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे में शतक जड़कर उन्होंने बता दिया कि वो आज भी हिटमैन है। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 85 गेंदों का सामना किया और 101 रन बनाये। इसमें 9 चौके और 6 शानदार छक्के शामिल हैं।

रोहित और गिल ने दिलायी मज़बूत शुरुआत
कप्तान रोहित शर्मा और शुभमान गिल नीआर टीम इंडिया को एक मज़बूत शुरुआत दिलायी और दोनों ने केवल 157 गेंदों में 212 रन की एक मज़बूत पार्टनरशिप की। वहीं रोहित ने अपने करियर का 30वाँ शतक लगाया है।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का ये शतक तीन साल बाद वनडे में आया है।

Related Articles

Back to top button