क्रिकेटखेल

IND vs WI Series : वेस्टइंडीज सीरीज के भारतीय टीम का ऐलान, पुजारा को छोड़ इन 16 खिलाड़ियों को मिला मौका

IND vs WI Series, Squad Announced: भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद एक महीने की छुट्टी मना रही है। वहीं आने वाले महीने में भारत का वेस्टइंडीज दौरा है। जहां भारत वनडे, टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए जा रही है। इसी क्रम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि भारत की 16 प्लेयरों वाली टीम की कप्तानी धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते नजर आएंगे। वहीं उप-कप्तान के रुप में अनुभवी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को चुना गया है।

अजिंक्य को मिला बड़ा उपहार, अनुभव होने का फायदा

दरअसल दिग्गज अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को बड़ा इनाम दिया गया है। बता दें कि 7 जून-11 जून के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) में रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए उपकप्तान बनाया गया है। तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में ईशान किशन को टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट के लिए चुना गया है। वहीं ईशान के साथ टेस्ट में केएस भरत जबकि वनडे में संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है।

बीसीसीआई ने कर दी पुजारा की छुट्टी

आप हैरान हो गए होंगे जब आपको पता चला होगा कि टेस्ट क्रिकेट टीम में पुजारा को जगह नहीं दी गई। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को भारतीय टीम का दीवार कहा जाता है लेकिन इसी दीवार को ढाह दिया गया। चेतेश्वर को टीम में जगह नहीं दिया गया है। जबकि पुजारा हाल में डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम में हिस्सा थे। हालांकि वहां उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। पुजारा ने दोनों पारियों में कुल 41 रन ही बना पाए।

चेतेश्वर की जगह इन खिलाड़ियों को मिला टीम में जगह

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर कर बीसीसीआई ने युवा धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया गया है।

ये भारतीय टीम का वनडे और टेस्ट स्कॉड

टेस्ट टीम: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा,रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी।

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल, ।

Related Articles

Back to top button