अन्य खेलआईपीएलक्रिकेटखेल

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का शेड्यूल हुआ लीक! भारत-पाकिस्तान के बीच इस दिन होगा मुकाबला, 10 टीमों के बीच खेले जाएंगे 48 मैच, देखिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

World Cup 2023 Schedule: वनडे विश्व कप के लिए सभी उत्साहित नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस साल ODI World Cup 2023 भारत की मेज़बानी में आयोजित हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की मेज़बानी भारत ने बांग्लादेश और श्रीलंका तिनों देश साथ मिलकर मेजबानी की थी। इस वर्ष वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा। वहीं अक्टूबर और नवंबर के बीच में विश्वकप खेला जाएगा। इसी को लेकर बीसीसीआई ने विश्व कप के लिए शेड्यूल ड्राफ्ट किया है। रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि आईसीसी ने इस शेड्यूल को सभी देशों के पास भेज दी है।

मीडिया रिपोर्ट में ड्रॉफ्ट शेड्यूल में बताया जा रहा है कि 10 टीमों के बीच कुल मिलाकर 48 मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें कि सभी देशों से सहमति मिलने के बाद शेड्यूल को आधिकारिक तौर पर जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में ड्रॉफ्ट शेड्यूल की मानें तो वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा तो वहीं फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार पहले मैच में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड आमने-सामने होगी। आपको बता दें कि दोनों टीमों ने 2019 के वर्ल्ड कप में फाइनल भिड़ंत हुई थी।

विश्व कप का महामुकाबला 15 अक्टूबर को, भारत-पाकिस्तान होगा आमने-सामने

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल होने वाले विश्व कप में 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हो सकता है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह मैच अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये महामुकाबला खेला जा सता है। यदि विश्व कप के फाइनल मुकाबले की बात करें तो ये भी इसी स्टेडियमे में खेला जा सकता है।

इकाना स्टेडियम में पहली बार हो सकता है विश्वकप का मैच

लखनऊ का इकाना स्टेडियम में भी इस साल होने वाले विश्व कप के कुछ मैच खेले जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि 29 अक्टूबर को इंडिया और इंग्लैंड के बीच इसी मैदान पर भिडंत हो सकती है। बता दें कि इकाना स्टेडियम में विश्व कप को लेकर नई पिच बनाई गई है। लखनऊ उत्तर प्रदेश का दूसरा ऐसा शहर होगा जहां विश्व कप मैच खेला जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले कानपुर में वर्ल्डकप के मैच खेले जा चुके हैं।

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल इस तरह हो सकता है, जानिए

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत इस साल विश्वकप में ग्रुप स्टेज में कुल 9 लीग मैच खेलेगा। भारतीय टीम का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो सकता है। वहीं भारत का 7वां और 9वां मुकाबला क्वालिफायर टीमों के साथ देखने को मिल सकता है।

• भारत-ऑस्ट्रेलिया : 8 अक्टूबर, चेन्नई

• भारत-अफगानिस्तान : 11 अक्टूबर, दिल्ली

• भारत-पाकिस्तान : 15 अक्टूबर,

• भारत-बांग्लादेश : 19 अक्टूबर, पुणे

• भारत-न्यूजीलैंड : 22 अक्टूबर, धर्मशाला

• भारत-इंग्लैंड : 29 अक्टूबर, लखनऊ

• भारत-क्वालीफायर : 2 नवंबर, मुंबई

• भारत-दक्षिण अफ्रीका : 5 नवंबर, कोलकाता

• भारत-क्वालीफायर : 11 नवंबर, बेंगलुरु

Related Articles

Back to top button