अन्य खेलआईपीएलक्रिकेटखेल

WTC Final में रहाणे-शार्दुल की जोड़ी ने भारत की बचाई लाज, दूसरी पारी में गेंदबाजों ने की वापसी; ऑस्ट्रेलिया के पास 296 रन की बढ़त

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल मुकाबला खेलना जारी है। मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। जिसमें आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर अपनी बल्लेबाजी की दूसरी पारी में 44 ओवर में 4 विकेट गवांकर 123 रन बना बनाए हैं। पिच पर मार्नस लाबुशेन 41* रन बनाकर टिके हुए हैं। वहीं उनका साथ कैमरून ग्रीन 7* रन बनाकर नाबाद दे रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पास 296 रन की कुल बढ़त हासिल है। आज चौथे दिन का खेल भारतीय समयानूसार 3 बजे से खेला जाएगा।

तीसरे दिन के खेल की बात करें तो भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी की पहली पारी में 151 के स्कोर पर पांच विकेट थी। भारतीय टीम ने आगे खेलना शुरु किया। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। मैच में जान तब आई जब शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे के बीच 7वें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी बनी। बता दें कि रहाणे 89 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं शार्दुल ठाकुर ने ओवल के मैदान पर लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ दिया।

अजिंक्या और ठाकुर का कमाल, दमदार प्रदर्शन

शार्दुल ठाकुर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि अर्धशतक बनाने के बाद वह भारतीय टीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 51 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। वहीं अंतिम क्रम के बल्लेबाजों में उमेश यादव ने 5 रन , शमी ने 13 रन का योगदान दिया। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट हासिल किए। वहीं मिचेल स्टार्क, ग्रीन और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट झटके। स्पिन गेंदबाज नाथन लायन ने भी एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।

अभी-भी ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिती में

दूसरी पारी में भारतीय टीम 296 के ऑलआउट हो गई थी। वहीं अभी अपनी बल्लेबाजी का दूसरा पारी खेल रही है। जिसमें कंगारु अच्छी स्थिती में है। लेकिन बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। उन्होंने मात्र 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तो वहीं डेविड वार्नर ने दूसरी पारी में मात्र 1 रन बनाकर चलते बने। दूसरी तरफ पहली पारी में शतक जड़ने वाले स्टीव स्मिथ ने दूसरी पारी में 34 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हालांकि वे आउट हो गए। आस्ट्रैलिया के लिए ट्रैविस हेड सिर्फ 18 रन बना पाए। आस्ट्रेलिय अभी 44 वें ओवर में 123 रन पर चार विकेट गवां चुकी है।

भारतीय गेंदबाजी दूसरी पारी में अच्छी गेंदबाजी कर रही है। बता दें कि स्टार स्पिनर रवींद्र जदेज ने 2 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए तो वहीं मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने एक-एक विकेट झटके हैं।

Related Articles

Back to top button