क्रिकेटखेलराष्ट्रीय

1 साल 7 महीने बाद Rohit Sharma ने टेस्ट में जड़ा शतक, Kapil Dev से निकले आगे

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाया, उन्होंने मैच की पहली पारी में अपना शतक पूरा किया। हिटमैन के नाम से जाने जाने वाले रोहित शर्मा ने 17 महीने बाद शतक लगाया है. पिछले वर्ष उन्होंने सितंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवरऑल 127 रन की पारी खेली थी ऑस्ट्रेलिया मैं शतक लगाकर रोहित शर्मा ने इतिहास रचा डाला है

बतौर कप्तान लगाया था शतक

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में लगाया शतक “टेस्ट’ ‘वनडे’ एवं ‘T20’ में शतक लगाने वाले भारत की ओर से पहले बल्लेबाज बन गए हैं, वह ऐसा करने वाले दुनिया भर में चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान “दक्षिण अफ्रीका के डुप्लेसिस एवं पाकिस्तान के बाबर आजम बतौर कप्तान तीनों ने तीनों फॉर्मेट में शतक लगा” चुके हैं रोहित वनडे में कप्तान टीम और T20 में 2 शतक लगा चुके हैं

शतक लगा कर छोड़ा कपिल देव को पीछे

टेस्ट करियर में रोहित शर्मा ने यह नौवां शतक लगाया है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पहली बार टेस्ट मैच में शतक लगाया है और रोहित भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पूर्व दिक्कत कप्तान कपिल देव से भी आगे निकल चुके हैं कपिल देव ने 132 टेस्ट में 8 शतक लगाएं और वही रोहित शर्मा ने 9 शतक लगाकर पूर्व ओपनर गौतम गंभीर और नवजोत सिंह सिद्धू की बराबरी कर ली है। गंभीर ने 58 और सिद्धू ने 51 टेस्ट में 9-9 शतक लगाए थे.

Related Articles

Back to top button