अन्य खेलक्रिकेटखेल

Women Asia Cup 2023: Shweta Sehrawat बनी महिला एशिया कप के लिए भारत ‘ए’ की कप्तान, BCCI ने जारी टीम की लिस्ट जारी, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

इसी महिने महिला एशिया कप 2023 का आयोजन होना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला एशिया कप हांगकांग में आयोजित होगी। इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने इंडिया ‘ए’ टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि यह टूर्नामेंट 12 से शुरु होकर 21 जून तक खेला जाने वाला है। वहीं भारतीय टीम की कमान अंडर-19 महिला विश्व कप विजेता टीम में शामिल श्वेता सहरावत (Shweta Sehrawat) को दिया गया है। श्वेता के अलावा टीम में और भी खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार श्वेता सहरावत एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप में 14 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करती नजर आएंगी। वहीं भारत ‘ए’ टीम अपना पहला मैच 13 जून को हांगकांग के खिलाफ खेलेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने शुक्रवार को भारत ए टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें भारत ग्रुप ‘ए’ में हांगकांग ‘ए’, थाईलैंड ‘ए’, पाकिस्तान ‘ए’ टीम शामिल है। वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश ‘ए’, श्रीलंका ‘ए’, मलेशिया और यूएई ‘ए’ टीम है।

सौम्या तिवारी और पार्शवी चोपड़ा भी टीम में शामिल

आपको बता दें कि भारत ए टीम के मुख्य कोच के रुप में पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी नूशिन अल खदीर को मुख्य कोच नियुक्त किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खदीर ने जनवरी में अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट के दौरान बैकरूम स्टाफ का नेतृत्व करते नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम में श्वेता सहरावत के अलावा सौम्या तिवारी, मन्नत कश्यप, जी त्रिशा, पार्शवी चोपड़ा, तितास साधु को शामिल किया गया है।

गौरतलब हो कि सहरावत ने विश्व कप में 7 पारियों में 297 रन बनाकर लिस्ट में टॉप में जगह बनाई थीं। इसके साथ ही 17 साल की पार्शवी डब्ल्यूपीएल (WPL) में सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों की लिस्ट में उन्होंने 6 पारियों में 11 विकेट हासिल किए थे।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम 11-

सौम्या तिवारी, तृषा गोंगाडी, मुस्कान मलिक, , बी अनुषा, श्वेता सहरावत (कप्तान), श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, ममता मडीवाला, टिटास संधू, यशश्री एस, काशवी गौतम, मन्नत कश्यप, पा‌र्श्वी चोपड़ा

Related Articles

Back to top button