क्रिकेटखेल

India Vs Pakistan World Cup 2023: विश्व कप 2023 में महायुद्ध के शंखनाद की तैयारी, भारत बनाम पाकिस्तान का मैच सबसे बड़े स्टेडियम में, ये है तारीख

India Vs Pakistan ODI World Cup 2023 Match: क्रिकेट प्रेमियों के लिए विश्वकप का मुकाबला बहुत ही उत्साह भरा होता है। इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन हो रहा है। वहीं इसको लेकर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बता दें कि टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। वहीं भारतीय टीम का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को है । हालांकि भारतीय दर्शकों को सबसे ज्यादा इंतजार रहता है भारत-पाकिस्तान मैच का। इसका रोमांच अलग ही रहता है। वहीं विश्वकप में ये महामुकाबला और भी शानदार रहेगा। एक वजह ये भी है कि शुरुआत में पाकिस्तान विश्वकप के लिए भारत नहीं आना चाह रही थी लेकिन बाद में उसने स्वीकार कर लिया था। हालांकि अंतिम फैसला आईसीसी के हाथ में था। खैर अब तारीख, मैदान सब कुछ निर्धारित हो गया है।

जानिए कहां होगा भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत किसका बजेगा डंका

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हर मुकाबला रोमांच से भरा होता है। क्योंकि दोनों टीम सिर्फ एशिया कप और विश्वकप जैसै मुकाबले में खेलते नजर आते हैं। वहीं 15 अक्टूबर को विश्व कप 2023 में ये हाईवोल्टेज मुकाबला देश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अमहमदाबाद के नरेंद्र् मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बात का निर्णय बीसीसीआई ने लिया है। आपको पता हो कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता एक लाख से ज्यादा है जहां दर्शक आनंद रुप से मैच देख सकते हैं। वहीं उम्मीद की जा रही है कि इस मुकाबले को देखने के लिए देश व विदेश से फैंस की आने की संभावना है।

विश्व कप 2023 में भारत के सभी मैच, इन टीमों से भिड़ंत होगी

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, मैदान- चेन्नई

• 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, मैदान- दिल्ली

• 15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, मैदान- अहमदाबाद

• 19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, मैदान- पुणे

• 22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, मैदान- धर्मशाला

• 29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, मैदान- लखनऊ

• 2 नवंबर vs क्वालिफायर 2, मैदान- मुंबई

• 5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, मैदान कोलकाता

• 11 नवंबर vs क्वालिफायर 1, मैदान- बेंगलुरु

Related Articles

Back to top button