आईपीएलखेलराष्ट्रीय

IPL 2023 CSK Vs GT Live Score: गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया, शुभमन गिल ने खेली 63 रनों की पारी

आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 20 ओवर में 178 रन बना लिये हैं.

179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने लक्ष्य को महज 19.2 ओवर में हासिल कर लिया, जबकि शुभमन गिल ने 63 रन की शानदार पारी खेली. शुभमान ने अपनी पारी में 36 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए.

इससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 178 रन बनाये. 20 वें ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने एक शानदार छक्का और एक चौका लगाते हुए 7 गेंदों में 14 रन बनाये. वहीं सबसे ज़्यादा सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 92 रन बनाये. मोईन अली ने 23 रन बनाये. इसी के साथ गुजरात टाइटन्स के लिए मोहम्मद शमी, राशिद ख़ान और अल्जारी जोसफ़ ने 2-2 विकेट हासिल किए.

तेज़ शुरुआत के बाद पावरप्ले में गँवा दिये दो विकेट्स

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही, जबकि तीसरे ओवर में डेवन कोनवे को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया, जिसके बाद मोइन अली ने 17 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का लगाकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई और 23 रन बनाते हुए मोईन अली को राशिद खान ने आउट किया, जिसके बाद टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाकर अपना पावर प्ले खत्म किया.

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग 11– हार्दिक पांड्या कप्तान, शुभमान गिल, रिद्धिमान साहा विकेटकीपर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, राशिद खान, जोस लिटिल, अल्जारी जोसेफ, यस दयाल

चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेइंग 11– महेंद्र सिंह धोनी कप्तान और विकेटकीपर, रितुराज गायकवाड़, देवन कन्वे, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर और राजवर्धन हंगरगेकर

Related Articles

Back to top button