आईपीएलखेल

IPL 2022 Live KKR vs RR Live Score : राजस्थान रॉयल्स ने KKR के सामने रखा 153 रनों का टारगेट

  • 3.2 ओवर (4 रन)
    चौका!कोलकाता vs राजस्थान: Match 47: Shreyas Iyer hits Kuldeep Sen for a 4! KKR 20/1 (3.2 Ov). Target: 153; RRR: 7.98
    3.1 ओवर (0 रन)
    आउट!! बोल्ड!! प्ले डाउन हुए फिंच यहाँ पर!! कुलदीप सेन ने आते ही अपने पहले ओवर में विकेट हासिल की| संजू के लिए बोलिंग चेंज काम कर गया| खराब फॉर्म में चल रहे फिंच महज़ 4 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए|कोलकाता vs राजस्थान: Match 47: WICKET! Aaron Finch b Kuldeep Sen 4 (7b, 0x4, 0x6). KKR 16/1 (3.1 Ov). Target: 153; RRR: 8.14श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए…
    3.1 ओवर (1 रन)
    वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
    2.6 ओवर (1 रन)
    पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| एक रन मिल गया|
    2.5 ओवर (0 रन)
    गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ लेग साइड पर खेलने गए लेकिन शरीर पर खा बैठे|
    2.4 ओवर (0 रन)
    गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, रन का मौका नहीं बन सका|
    2.3 ओवर (1 रन)
    फ्रंट फुट से गेंद को ऑफ साइड की ओर पंच किया, एक रन मिला|
    2.2 ओवर (0 रन)
    ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
    2.1 ओवर (2 रन)
    ओह!! प्रसिद्ध कृष्णा ये आपने क्या किया| कीपर को थ्रो करने के बजाये अपने गेंदबाज़ को ही निशाना बना दिया| बल्लेबाज़ ने मिड ऑन पर गेंद को सीधे बल्ले से खेला और तेज़ी से रन भाग लिया| मिड ऑन फील्डर ने बॉल को पकड़ा और थ्रो किया| बीच रास्ते में बोल्ट खड़े थे और बॉल जाकर सीधा उन्ही को लग गई| अच्छी बात ये है कि अधिक चोट नहीं आई उन्हें| बोल्ट से लगकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद जहाँ से ओवर थ्रो का एक अतिरिक्त रन मिल गया|
    1.6 ओवर (1 रन)
    क्विक सिंगल!! बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| आगे की गेंद को हलके हाथों से मिड ऑफ़ की तरफ पुश किया और तेज़ी से भागकर रन पूरा किया|
    1.5 ओवर (0 रन)
    पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
    1.4 ओवर (0 रन)
    अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद|
    1.3 ओवर (0 रन)
    अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| कोई रन नहीं|
    1.2 ओवर (4 रन)
    चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|कोलकाता vs राजस्थान: Match 47: Baba Indrajith hits Prasidh Krishna for a 4! KKR 10/0 (1.2 Ov). Target: 153; RRR: 7.66
    1.1 ओवर (0 रन)
    गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल सका|
    0.6 ओवर (1 रन)
    आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर पुश करते हुए एक रन ले लिया|दूसरे छोर से बॉल लेकर प्रसिद्ध कृष्णा आये हैं…
    0.6 ओवर (1 रन)
    वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
    0.5 ओवर (0 रन)
    ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
    0.4 ओवर (1 रन)
    मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन निकाला|
    0.3 ओवर (0 रन)
    प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
    0.2 ओवर (2 रन)
    भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल लेग स्टम्प्स को मिस कर गई और फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई जहाँ से दो रन मिले|
    0.1 ओवर (1 रन)
    पहली गेंद, पहले रन!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
  • आईपीएल 2022 में आज बहुत बड़ा और अहम मुकाबला है। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें आमने सामने हैं। दोनों टीमें प्लेआफ की रेस में तो हैं, लेकिन इसमें पहुंचने के लिए आज का मैच जीतना बहुत जरूरी है। राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 अंकर लेकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर तीन पर काबिज है, वहीं केकेआर की टीम आठवें नंबर पर संघर्ष कर रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों पर नजर डालें तो इनके बीच अब तक 25 मैच हुए हैं, जिसमें से 13 केकेआर ने जीते हैं और 12 में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है। यानी मुकाबला करीब करीब बराबरी का है।

Related Articles

Back to top button