आईपीएलक्रिकेटखेलराष्ट्रीय

IPL 2023 points Table : ये टीम चल रही है सबसे आगे इन टीमों का प्लेऑफ में जाना पक्का, जानिए किन टीमों की बड़ी मुसीबतें

IPL के 16वें सीजन में लगभग हर एक टीम अपने आधे मुकाबले खेल चुकी है सभी 10 टीमों ने अपने छह सात मैच पूरे कर लिए हैं अब पॉइंट टेबल पर यानि की अंक तालिका पर निगाहें टिकी हुई है आईपीएल में सभी टीमों को 14 मैच खेलने का मौका मिला है इसमें से जो भी 4 टीम टॉप पर मौजूद रहेंगी टॉप 4 में अपनी जगह पक्की करेंगे बाकी टीमों के लिए आईपीएल का सफर खत्म हो जाएगा इस बीच रविवार को खेले गए दो मैचों के बाद अंक तालिका में नजर आ रहा है अभी तक जो टीमें नंबर वन पर थी. वें अब पॉइंट टेबल पर नीचे आ गई हैं और जो नीचे थी उन्होंने पॉइंट टेबल में छलांग मारी है हालांकि इस बीच नई पॉइंट टेबल अब काफी रोमांचक हो गई है. अब यह भी नजर आने लगा है कि प्लेऑफ में सबसे ज्यादा तगड़ी टीम अपनी दावेदारी पक्की करगीं वें क्वालीफाई करेंगीं रही हैं।

CSK नंबर वन पर राजस्थान नंबर दो पर

संजू सैमसंग की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल नंबर वन पर पॉइंट्स टेबल पर चल रही थी परंतु अब उसे नंबर दो पर आना पड़ा है। वही एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने अंक तालिका में टॉप कर लिया है चेन्नई सुपर किंग ने अब तक 7 मैचों में पांच अपने नाम किए हैं दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है टीम के पास अब तक 10 अंक मौजूद है सीएसके अकेली ऐसी टीम बन गई है। जिसके पास 10 अंक मौजूद हैं।टीम वही टीम में काफी अच्छा कर रही है हालांकि वही दूसरे पायदान पर मौजूद चार मैच जीते हैं और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा टीम के पास 8 अंक मौजूद है आधे से ज्यादा है यानी कि राजस्थान रॉयल की टीम अपना मुकाबला जीती है तो 10 अंक हो जाते हैं तो फिर से नंबर वन बनने का मौका होगा टॉप 2 टीमों में बाद बाकी दो टीमों की करें तो नंबर तीन पर एसजी मौजूद है दूसरे नंबर 3 पर आ गई है जी ने अपने साथ मुकाबलों में 4 मैचों में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। पर जीत दर्ज की है दो में हार का सामना करना पड़ा है यानी कि 4 टीमों के बीच इस वक्त रोचक जंग छिड़ी हुई है।

Related Articles

Back to top button