आईपीएलक्रिकेटखेलराष्ट्रीय

IPL 2023 Satta Waji: Mohammed Siraj ने आईपीएल 2023 के सट्टेबाजी को लेकर किया बड़ा खुलासा, BCCI से की शिकायत

भारतीय टीम के तेज गेवाज मोहम्मद सिराज ने BCCI से शिकायत की है जिसमे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के गेदबाज मोहम्मद सिराज से एक व्यक्ति ने फोन करते टीम के भीतर की जानकारी मांगी है जिसमे सिराज के द्वारा शिकायत करने पर BCCI और एंटी करप्शन यूनिट ने मामले की जांच कर रही है बीसीसीआई के अधिकारी द्वारा बताया गया की एक ड्राइवर जो हैदराबाद का रहने वाला है और सज्जेवाजी का आदी हो चुका है उसने फोन कॉल किया था उस ड्राइवर ने आईपीएल मैच में सटेवाजी में काफी पैसा हारने में बाद उसने ऐसा फोन कॉल किया है।

अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी को बताया की सिराज को फोन करने वाला व्यक्ति की गिरफ्तारी कर ली गई है जिसने सिराज को फोन कॉल किया था उसने आईपीएल के सटेवाजी में लाखो रुपए हर चुका है हर एक टीम ke साथ आईपीएल में एक ACU अधिकारी नियुक्त होता है जो खिलाड़ियों के साथ रुकता है और खिलाड़ियों के हर एक्टिविटी पर नजर रखता है और ACU अधिकारी खिलाड़ी का क्या करे क्या न करे इसकी जानकारी भी देते है किसी खिलाड़ी को अगर कोई अनजान व्यक्ति कैसे भी संपर्क करने को कोशिस करता है तो खिलाड़ी को तत्काल ACU अधिकारी को यह जानकारी देनी होती है अगर कोई खिलाड़ी ऐसी जानकारी नही दिया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाती है।

2013 में राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों एस श्रीसंत,अंकित और अजीत चंदीला पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप पर तब BCCI ने इन्हे आजीवन प्रतिबंध लग दिया गया था तब सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा कमेटी का गठन किया गया था और तब कमेटी ने राजस्थान रॉयल्स और चेनाई सुपर किंग्स को 2 साल के लिए बैन किया गया था।

Related Articles

Back to top button