क्रिकेटखेल

James Anderson Retirement: टी20 वर्ल्ड कप से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास, 700 विकेट लेने वाले इकलौते बॉलर

James Anderson Retirement: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है, 41 साल की उम्र में अब जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट से सन्याश ले लिए है। आपको बता दे की जेम्स एंडरसन का टेस्ट कररेर पूरे 21 साल का रहा है और अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कह दिया है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले जेम्स एंडरसन ने यहाँ एक बड़ा फैसला लिया है।

James Anderson Retirement From the Test Cricket

जेम्स एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “बस यह कहने के लिए एक नोट कि लॉर्ड्स में गर्मियों का पहला टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा। अपने देश के लिए खेलते हुए ये 20 साल बहुत ही अद्भुत रहे हैं। मैंने उस गेम को खेलते हुए शानदार पल बिताए हैं, जो मुझे बचपन से पसंद है। इंग्लैंड के लिए ड्रेसिंग रूम से बाहर जाना मैं बहुत मिस करूंगा। मैं जानता हूं कि अब दूसरों को उनके सपनों को साकार करने देने का यह सही समय है।”

James Anderson Test, ODI and T20 Carrer

आपको बता दे की जेम्स ने कुल 187 टेस्ट मैच खेले है और 700 विकेट लेने वाले इकलौते फास्ट बॉलर है। इसके अलावा ओडीआई में 269 विकेट और टी20 में 18 विकेट चटकाए है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by James Anderson (@jimmya9)

Surendra Tiwari

I am Surendra Tiwari, Editor of the Vindhya Bhaskar. I am writing on Automobile and Tech Content from Last 5 years.

Related Articles

Back to top button