खेलराष्ट्रीय

Arjun Tendulkar Century: पिता सचिन की राह पर अर्जुन, रणजी में किया दमदार डेब्यू, राजस्थान के खिलाफ जड़ा शतक

Ranji Trophy 2022-23: रणजी के 2022-23 के सीज़न की शुरुआत में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने दमदार डेब्यू किया है। अर्जुन ने गोवा की तरफ से खेलते हुए अपने फर्स्ट क्लास करियर का आगाज किया है। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास की शुरुआत बिल्कुल अपने पिता सचिन तेंदुलकर की तरह की है। राजस्थान के विरुद्ध खेल रहे अपने डेब्यू मैच में अर्जुन ने शानदार शतक बनाया है। बतादें कि सचिन तेंदुलकर ने भी अपने रणजी डेब्यू में गुजरात के विरुद्ध शतक जमाया था। बतादें कि 23 वर्षीय अर्जुन टीम में ऑलराउंड के रूप में खेलते हैं, लेकिन बॉलिंग से पहले ही उन्होंने बल्लेबाज़ी में अपना कमाल दिखा दिया है। बतादें कि अर्जुन मुख्य रूप से एक गेंदबाज़ हैं, और वो लेफ्ट ऑर्म मीडियम फास्ट बॉलर बॉलिंग कराते हैं।

Arjun Tendulkar

अब तक का करियर

अर्जुन तेंदुलकर ने अभी 7 लिस्ट-ए और 9 टी20 मैच खेले हैं। लिस्ट-ए के मैचों में गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 32.37 की औसत से 8 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि बल्लेबाज़ी में उन्होंने 3 पारियों में 25 रन बनाए हैं। वहीं 9 टी20 मैचों में गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होने 12 विकेट लिए हैं और बल्लेबाज़ी की बात करें तो पांच पारियों में महज़ 20 रन बनाए हैं। बतादें कि आईपीएल में उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। हालांकि, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। अर्जुन तेंदुलकर इस रणजी सीज़न में अच्छी परफॉर्म देकर अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए अपना रास्ता खोल सकते हैं। रणजी में उनकी अच्छी परफॉर्मेंस के चलते उन्हें आईपीएल में भी डेब्यू का मौका मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button