खेलराष्ट्रीय

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली टीम की टी20 कप्तानी

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का BCCI ने ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है, जहाँ भारत को 3 टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी20 का कप्तान घोषित किया गया है। 18 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज शुरू होगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 नवंबर तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 25 से 30 नवंबर तक दोनों देश तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

BCCI द्वारा घोषित टीम के अनुसार हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक होंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

BCCI द्वारा घोषित टीम के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक होंगे।

India vs New Zealand के मुकाबले (भारतीय समयानुसार)

टी20 सीरीज

पहला मैच, 18 नवंबर, दोपहर 12.00 बजे, वेलिंग्टन

दूसरा मैच, 20 नवंबर, दोपहर 12.00 बजे, माउंट मौंगानुई

तीसरा मैच, 22 नवंबर, दोपहर 12.00 बजे, नेपियर

वनडे सीरीज

पहला मैच, 25 नवंबर, सुबह 7.00 बजे, ऑकलैंड

दूसरा मैच, 27 नवंबर, सुबह 7.00 बजे, हेमिल्टन

तीसरा मैच, 30 नवंबर, सुबह 7.00 बजे, क्राइस्टचर्च

Related Articles

Back to top button