खेल

मुख्य कोच सिल्वरवुड ने किया साफ, कहा- इंग्लैंड ICC ने नहीं करेगा पिच की शिकायत…

इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने मोटेरा पिच के संबंध में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में किसी भी तरह की अधिकारिक शिकायत दर्ज करने की चर्चा को खारिज कर दिया। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में उनकी टीम के दो दिन में हारने से पहले उन्हें विकेट के थोड़ी और देर तक अच्छा रहने की उम्मीद थी।

भारत हमसे बेहतर खेला

सिल्वरवुड ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पहली बात तो जो रूट ने जो कल कहा कि उन्हें आठ रन देकर पांच विकेट मिल गए लेकिन साथ ही पिच ने जो कुछ किया या नहीं किया, भारत निश्चित रूप से उसी सतह पर हमसे बेहतर खेला, शायद हम ऐसी मुश्किलों में फंस गए जिसका हमारे खिलाड़ियों ने पहले अनुभव नहीं किया था।’

हमें उम्मीद थी कि विकेट थोड़ा और देर तक अच्छा रहेगा

उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि विकेट थोड़ा और देर तक अच्छा रहेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’ यह पूछने पर कि इंग्लैंड आईसीसी के समक्ष अधिकारिक शिकायत दर्ज करेगा तो सिल्वरवुड ने कहा, ‘देखिए, हम निश्चित रूप से कुछ चीजों के बारे में चर्चा कर रहे हैं, लेकिन साथ ही, हम वास्तव में इस बात से भी निराश थे कि हम हार गए और मैच के तीन दिन बचे थे। लेकिन दुर्भाग्य से मैच खत्म हो गया।’

अब हम अगले मैच की ओर बढ़ रहे हैं

उन्होंने कहा, ‘इसलिए मेरे विचार से अब हम अगले मैच की ओर बढ़ रहे हैं और हम इसकी भरपाई किस तरह करते हैं। हम इसके लिए सुनिश्चित कर सकते हैं कि हम चुनौती पेश करते हुए श्रृंखला को ड्रॉ कराएं।’ यह पूछने पर कि क्या चर्चाएं चल रही हैं तो कोच ने कहा, ‘हमने जवागल (श्रीनाथ, मैच रैफरी) से बात की है लेकिन यह पिच के बारे में नहीं थी। मुझे लगता है कि जो (रूट) और मैं इसके बारे में सचमुच बात करेंगे और देखेंगे कि यह कैसी रहती हे।’

हमें स्वीकार करना होगा कि हमें इन पिचों पर बेहतर होना होगा

उन्होंने कहा, ‘हमें स्वीकार करना होगा कि हमें इन पिचों पर बेहतर होना होगा, ऐसी चीजें हैं जिसमें हम सुधार कर सकते हैं। आप पहली पारी को देखिये, हमारे पास ज्यादा रन बनाने और इस पिच का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने का मौका था।’ अंतिम टेस्ट चार मार्च से शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button