खेल

कोरोना की मार गांगुली ने कहा , आइपीएल रद्द या स्थगित नहीं किया जाएगा, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने लगाई गुहार


विंध्य भास्कर/डेस्क रिपोर्टर: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआइ ) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को साफ कहा कि हालात चाहें जैसे भी हों लेकिन आइपीएल का 14 वां संस्करण ना तो रद्द होगा और ना ही इसे स्थगित किया जाएगा । हम लेंगे जिम्मेदारी : बोर्ड के सीओओ हेमांग अमीन ने विदेशी खिलाड़ियों से अपील की है कि उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है।उन्होंने कहा , किसी भी विदेशी खिलाड़ी को डरने की जरूरत नहीं है । हम टूर्नामेंट खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ियों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाएंगे ।

खिलाड़ियों ने लगाई बोर्ड से गुहार

सरकार के दो टूक रवैये के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपने बोर्ड से गुहार लगाई है । मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले ओपनर क्रिस लिन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ( सीए ) से आग्रह किया है कि वह सभी खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने के लिए चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था कर दे ।

लीग चलती ही रहेगी आइपीएल का 14 वां सत्र तय कार्यक्रम के अनुसार ही चलेगा । इसमें ना तो कोई बदलाव होगा और ना ही इसे स्थगित किया जाएगा । यदि कोई खिलाड़ी इसे छोड़कर जाना चाहे तो उसकी पूरी मदद की जाएगी लेकिन टूर्नामेंट रद्द नहीं होगा । -सौरव गांगुली

Related Articles

Back to top button