खेलराष्ट्रीय

IND vs PAK: कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन के लिए लेना होगा कठिन फैसला, इस अनुभवी खिलाड़ी का ड्रॉप होना तय!

27 अगस्त से शुरू हुए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में दूसरे दिन भारत का पहला मुकाबना आज (28 अगस्त) अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होने जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले में सभी की नजरें टिकी होंगी। लेकिन उससे लोगों का ध्यान इस पर होगा कि भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन खिलाड़ी रहेंगे। पाकिस्तान जहां शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर की चोट से परेशान हैं, वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अपनी टीम से प्लेइंग इलेवन के चुनाव को लेकर खासी माथापच्ची करनी होगी। इस बहुऱाष्ट्रीय टूर्नामेंट में केएल राहुल, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं, वहीं युवा खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन ने भी रोहित को ध्यान में रख कर प्लेइंग इलेवल का चुनाव करना चुनौतीपूर्ण होगा।

संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो रोहित शर्मा के साथ पारी का शुरुआत करते हुए उप-कप्तान केएल राहुल नजर आएंगे, वहीं उनके बाद विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत का आना निश्चत है। ऑलराउंडर की भूमिका हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा होंगे। इस तरह से टॉप 7 खिलाड़ी तो तय माने जा रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा को अनुभवी दिनेश कार्तिक को टीम से ड्रॉप करने का फैसला लेना पड़ सकता है। बता दें कि कार्तिक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11 टीम- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 टीम- मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, हारिस रऊफ, उस्मान कादिर, नसीम शाह/शाहनवाज दहानी

Related Articles

Back to top button