क्रिकेटखेल

IPL Season 16th : एमएस धोनी और सुरेश रैना का ये कीर्तिमान कर सकते हैं चकनाचूर, आईपीएल 2023 में होने वाला है ये

iPL का सीजन 31 मार्च से 2023 शुरू होने जा रहा है iPL के सीजन में पहला मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टक्कर एमएस धोनी कप्तानी वाली सीएसके और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात के बीच होना है. इसके लिए तैयारी अब जोरों शोरों से चल रही है सभी टीमें अपने-अपने शुरू करने जा रही है. इस बीच एमएस धोनी CSK के कैंप में चेन्नई सुपर किंग खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ नहीं है वह भी जल्दी ही कैंप ज्वाइन कर लेंगे इस बीच कयास लगाया जा रहा है कि एमएस धोनी का यह आखरी आईपीएल है परंतु इन अटकलों पर अभी कुछ कहना संभव नहीं है परंतु अगर CSK एमएस धोनी के बाद किसी और खिलाड़ी को अपना कप्तान बनाया तो वह इस तरह की संभावनाएं मौजूद होंगी परंतु फिलहाल तो कप्तानी की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह के कंधों पर है.

बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन एमएस धोनी

इस बीच एमएस धोनी iPL 2023 में सुरेश रैना की एक बड़ी कीर्तिमान को तोड़ने की कोशिश करेंगे फिलहाल एम एस धोनी सुरेश रैना से बड़े खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं परंतु सीएसके के लिए अभी तक सबसे ज्यादा रन किसी खिलाड़ी ने बनाए हैं उसका नाम सुरेश रैना है आईपीएल का आगाज साल 2008 में हुआ था उस समय से और अब तक एमएस धोनी सीएसके के लिए ही खेल रहे हैं 2 साल के लिए उन्होंने सीएसके की टीम सस्पेंड हो गई थी तब से वह दूसरी टीम में थे यही हाल सुरेश रैना का भी .वे भी दो साल छोड़कर बाकी अपने iPL करियर में चेन्नई सुपर किंग के साथ ही रहे 2 साल के लिए गुजरात लायंस के कप्तान रहे. हालांकि धोनी अभी iPL खेल रहे हैं. और सुरेश रैना इससे दूर है. कमेंट्री की दूसरी राह पकड़ चुके हैं .

Related Articles

Back to top button