आईपीएलखेल

MI vs SRH Match Prediction : मुंबई-हैदराबाद के बीच मैच आज, हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और लाइव स्ट्रीमिंग; जानिए आज के मैच की सभी बातें

Indian Premier League 2023, MI vs SRH: आईपीएल 2023 में अब सभी टीम अपना आखिरी बचे हुए मैच खेल रहे हैं। इसी क्रम में मुंबई इंडियंस (MI) इस सीजन में फाइनल से पहले आखिरी मुकाबला अपने घर पर सनराइजर्स हैदराबाद से आज खेलेगी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट ग्राउंड में होगा। यह मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। यदि मुंबई को आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जीवित करने के लिए किसी भी हाल में सनराइजर्स के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। बात अगर सनराइजर्स हैदराबाद करें तो टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से पिछे हो गई है।

जहां पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 रनों से हार का स्वाद चखना पड़ा था। मुंबई का लखनऊ के खिलाफ यह मैच एक समय रोहित शर्मा वाली मुंबई की पकड़ में आने लगा था। लेकिन जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने से टीम को हार गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में 13 मैचों में 14 अंकों के साथ 5वें पायदान पर बैठी है। तो दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद अब 13 मैचों में 9 हार और चार जीत के साथ टीम टेबल में 10वें स्थान पर पहुंच गया है।

दोनों टीमों के बीच मुकाबला

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का एक-दूसरे का रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें मुंबई की टीम हैदराबाद पर भारी है। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मुकाबलों में लड़ाई हुई है। जिसमें से 11 बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज करने में सफल रही है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 9 बार ही मैच को जीतने में कामयाब रही है।

आज के मैच का पिच रिपोर्ट

बता दें कि मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस ग्राउंड का पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि मैच आज दोपहर में है तो स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी सहायता जरुर मिल सकता है। रिपोर्ट के अनुसार वानखेड़े स्टेडियम में 108 मैच में 50 से ज्यादा बार बल्लेबाजी करने वाली टीम और करीब 58 बार दूसरी पारी में लक्ष्य का पिछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज करने में सफलता प्राप्त की है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रनों के करीब देखा जाता है।

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला,आकाश मधावल, जेसन बेहरनडॉर्फ।

सनराइजर्स हैदराबाद: राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी।

ऐसे देख सकते हैं यह मुकाबला?

बता दें कि मुंबई और हैदराबाद के बीच इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 से खेली जाएगी। वहीं मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होने के साथ-साथ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और जियो सिनेमा वेबसाइट पर होगा। यहां आप फ्री में मैच का आनंद उठा सकते हैं।

आज का मैच प्रिडिक्शन

जैसा कि दोनों टीम आईपीएल में कुल 20 बार भिड़ी है। जिसमें मुंबई ने 11 बार जीत हासिल की है। वहीं इस मैच में किसकी जीत होगी तो देखा जाए तो अपने घरेलू वैन्यू पर मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रह सकता है। बात सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो उसे पिछले मैच में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उनके लिए वापसी करना बेहद कठिन होने वाला है।

Related Articles

Back to top button