क्रिकेटखेल

कोर्ट ने इस बलात्कारी क्रिकेट खिलाड़ी से यात्रा प्रतिबंध हटाया,17 वर्ष की लड़की को बनाया था हवस का शिकार

Rapist cricketer got relief: आरोपी नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने को राहत की सांस मिली है। वह अब अंतरराष्ट्रीय ट्राई सीरीज के लिए दुबई में अपनी टीम के साथ खेल सकते है। नेपाल सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिन सोमवार को उनका यात्रा निषेध हटा दिया है। इसके साथ ही उनकी ज़मानत को बरकरार रख दी है। 22 वर्ष के लामिछाने पर अगस्त के महीने में काठमांडू के एक होटल के कमरे में 17 साल के एक लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया। लामिछाने के वकील सरोज घिमिरे ने एफएफपी को बताया की हमारी अपील के उपरांत ही आज अदालत ने उनके खेलने के अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दरवाजे पुनः खोल दिए है।

Rapist cricketer got relief: नेपाल की राष्ट्रिय टीम इस वक्त दुबई में है। इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 त्रिकोणीय श्रृंखला के भाग के रुप में संयुक्त अरब अमीरात और पापुआ न्यू गिनी के विरुद्ध खेल रही है। देश के क्रिकेट संघ ने बताया की लामिछानी को टीम में बुलाने के लिए मेहनत किए जायेंगे। अदालत ने नेपाल के अटॉर्नी जनरल के द्वार उनकी जमानत रद्द करने की बात को खारिज कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button