क्रिकेटखेल

उन्मुक्त चंद बने पहले भारतीय क्रिकेटर जो कि बांग्लादेशी प्रीमियर लीग में खेलेंगे

बता दे कि उन्मुक्त चंद पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं जो कि बांग्लादेशी प्रीमियर लीग (BPL)में खेलने वाले हैं.उन्मुक्त चंद चाटोग्राम चैलेंजर्स की तरफ से खेलने वाले हैं जिसके कप्तान शूवागत होम होंगे.बता दे कि उन्मुक्त चंद पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट में थे

बता दे कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में होने के कारण वह विदेशी लीग नहीं खेल पाते थे, लेकिन पिछले साल उन्होंने इस कॉन्ट्रैक्ट को खत्म कर दिया अब वह अलग अलग देशों में घूम कर अलग अलग क्रिकेट के लीग खेलते हैं.

बता दे कि भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले उन्मुक्त चंद थे.बता दें कि वह एक समय टीम इंडिया में सबसे अच्छे युवा बल्लेबाज थे.उस समय के क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना था कि उन्मुक्त चंद भारत के अगले विराट कोहली होंगे.

लेकिन एक पर एक उन्मुक्त चंद का फॉर्म खराब होते चला गया.किसी भी आईपीएल के सीजन में अच्छा नहीं खेल पा रहे थे जिसके कारण उनका डेब्यू इंडियन क्रिकेट टीम में नहीं हो सका.भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल ना होने के बाद भी उन्हें कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.आज मैं दुनिया भर में होने वाले अलग-अलग क्रिकेट के लीग खेल रहे हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान वे कहते हैं कि वह की चाटोग्राम जीत को देखने आए हैं.वे कहते कितना अच्छा खेलने के बावजूद भी टीम ने कभी पहले बीपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है.इस बार उनकी नजर केवल जीत पर है वह टीम को जिताना चाहते हैं.

Related Articles

Back to top button