खेल

जब IPL में कोलकाता ने तोड़ा था…चेन्नई के हैट्रिक का सपना, जाने कैसा रहा था मैच



नई दिल्ली: आइपीएल-14 06 दिन शेष 2012 को जब कोलकाता ने तोड़ा चेन्नई की हैट्रिक का सपना उस समय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कमान में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स की नजर लगातार तीसरा खिताब जीत हैट्रिक बनाने पर थी लेकिन गौतम गंभीर की अगुआई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहली बार खिताब जीता और चेन्नई की बादशाहत खत्म कर दी ।

जब IPL में कोलकाता ने तोड़ा था...चेन्नई के हैट्रिक का सपना, जाने कैसा रहा था मैच


कोच्चि टीम बाहर….

आइपीएल कमेटी ने एक साल पहले ही लीग का हिस्सा बनी कोच्चि टस्कर्स केरला की टीम को बीसीसीआइ के वित्तीय नियमों का उल्लंघन करने के मामले में बाहर कर दिया गया । इस कारण लीग में दस की बजाय नौ टीमें ही खेली थी।

जब IPL में कोलकाता ने तोड़ा था...चेन्नई के हैट्रिक का सपना, जाने कैसा रहा था मैच


फाइनल में बिस्ला की आतिशी पारी फाइनल में चेन्नई ने तीन विकेट पर 190 रन का विशाल स्कोर बनाया । लेकिन कोलकाता के ओपनर मनविंदर बिस्ला ने आतिशी बल्लेबाजी की और 48 गेंद में 89 रन की पारी खेली । उन्होंने 8 चौके , 5 छक्के लगाए । कोलकाता ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 192 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली ।

Related Articles

Back to top button