टैकनोलजी

Infinix Note 30 5G: Infinix का ये नया स्मार्टफोन 108MP वाला कैमरा 8GB RAM के साथ इस दिन हो रहा लांच, आप मात्र इतने रुपये दें कर बना सकते हैं अपना

इंफिनिक्स नोट 3 5G भारत में लॉन्च कर दिया गया है जो कि चीनी स्मार्टफोन मेकर्स की इस नई डिवाइस में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है और वही फोन में मीडिया टेक के डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर की ताकत है। और वही इसकी बैटरी 5000mAh से लैस है। स्मार्टफोन में 45w की वार्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में बायपास चार्जिंग मोड भी मौजूद है जो गेमिंग के दौरान ओवर ही को 7 डिग्री सेल्सियस कम करने में मदद करता है।

भारत में इस स्मार्टफोन की इतनी होगी कीमत और इस दिन होगा उपलब्ध

अगर हम बात करें कि भारत में इसे आप किस दिन और कितनी कीमत पर खरीद सकते हैं। तो यह स्मार्टफोन आपके लिए दो वेरिएंट में लांच किया गया है। पहला 4GB RAM 128 मॉडल वाला स्मार्टफोन 14,999 की कीमत रखी गई। है। वहीं इसकी दूसरी वेरिएंट 8GB 128 वैरीअंट वाले की कीमत 15,999 रुपये है। एक्सिस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपये का आपको डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

क्या है इसके फीचर्स

अगर हम इस स्मार्टफोन के फीचर्स के की बात करें तो डबल सिम नैनो स्टॉक के साथ आने वाला स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर बेस्ट XOS 13 पर भी चलाया जा सकता है फोन में 6.68 इंच फुल HD आईपीएस डिस्पले भी मौजूद है। जिसमें 120h रिफ्रेश रेट 240 एच जेड तक सेंपलिंग रेट एवं 580 ints तक पीक ब्राइटनेस मिलती है। साथी इस फोन में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर से लैस है. जिसमें 8G तक की रैम सपोर्ट दिया जाता है।

Infinix Note 30 5G क्या है इसकी कैमरा क्वालिटी

स्मार्ट फोन की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो 128 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर एवं रियर कैमरा सेंसरों की की जानकारी कंपनी ने अभी तक उपलब्ध नहीं कराई है। हालांकि इस स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। और वही फोन में JBLका साउंड और हाई रेंज ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्पीकर भी उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button