टैकनोलजीबड़ी खबर

Motorola Edge 40 शानदार फोन के लिए प्री बुकिंग शुरू, इन ऑफर्स के साथ फोन सिर्फ इतने में खरीदें!

Motorola Edge 40 Pre Book Now: मोबाइल कंपनी मोटोरोला ने कुछ दिनो पहले ही अपना 30 हजार रुपये से कम कीमत का स्मार्टफोन लॉन्च किया है। बता दें कि मोटोरोला एज 40 को लेकर काफी पहले ही कई जानकारियां आ चुकी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लॉन्च के बाद मोटोरोला एज 40 प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गई है। तो आइए जानते हैं फोन के फीचर्स से लेकर फोन की कीमत तक सारी जानकारी। ये भी बताएंगे कि फोन को कैसे कर पाएंगे बुक-

Motorola Edge 40: शुरु है फोन की प्री-बुकिंग

मोटोरोला के फोन इन दिनों भारतीय बाजार में लगातार उभर रही है। इसी क्रम में कंपनी ने 23 मई 2023 को मोटोरोला एज 40 लॉन्च किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने फ्लिपकार्ट के माध्यम से फोन को प्री बुकिंग शुरु करवा दी गई है। वहीं मोटोरोला की भारतीय आधिकारिक वेबसाइट से भी फोन को प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

Motorola Edge 40: जानिए क्या है फोन की कीमत?

आपको बता दें कि मोटोरोला एज 40 मोटो द्वारा पहले लॉन्च किए फोन मोटो एज 30 का अपग्रेडेड वैरिएंट है। रिपोर्ट के अनुसार मोटोरोला एज 40 का सिंगल वेरिएं जोकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ भारत में लाया गया है। यदि इसके कीमत की बात करें तो यह 29,999 रुपये में उबलब्ध है। वहीं आप इस फोन को प्री-बुक कर फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो यह आपको सिर्फ 27,999 रुपये में मिल सकता है।

Motorola Edge 40: इस दिन से शुरु है फोन की बिक्री!

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय बाजार में मोटोरोला एज 40 को 30 मई 2023 से बिक्री के पेश किया जाने वाला है। बता दें कि फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक साइट से आप फोन की खरीदारी कर सकेंगे। जहां आप मोटोरोला एज 40 को तीन कलर ऑप्शन एक्लिप्स ब्लैक, लूनर ब्लू और नेबुला के साथ खरीद सकते हैं।

फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो फोन को 5,000 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है। वहीं आपको 2 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है। जिसका फायदा उठाकर फोन को 27,999 रुपये की जगह 25,999 रुपये में खरीद घर लाया जा सकता है।

Motorola Edge 40: जानिए इस फोन के खास स्पेसिफिकेशन्स!

• फोन में डिस्प्ले- 6.55 इंच का फुल-एचडी+ पोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

• स्टोरेज- 256GB USF 3.1

• रैम – 8GB LPDDR4x

• इस फोन में आपको ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 5G SoC का शानदार प्रोसेसर दिया जाता है।

• कैमरा- प्राइमरी कैमरा 50MP + 13MP है | वहीं 32MP Front Camera ( सेल्पी कैमरा)

• बैटरी- फास्ट चार्जिंग सप्रोट के साथ 4400mAh (68W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट) की बैटरी दी गई ।

Related Articles

Back to top button