Viral

गूगल पर 241543903 सर्च करने पर फ्रिज में सर घुसाए इंसान की तस्वीर सामने आती है! जानिए क्या है इसके पीछे का कारण

गूगल सर्च इंजन पर हममें से ज्यादातर लोग किसी भी चीज के बारे में कुछ पता करना होता है तो इसका इस्तेमाल करते हैं। किसी को भी गूगल पर किसी भी चीज के बारे में जानना होता है तो हम फटाफट गूगल पर सर्च करते हैं और गूगल उससे जुड़े जवाब हमें देता है। किंतु 241543903 नंबर एक बेहद ही अलग नंबर है असल में इस नंबर को जब आप गूगल पर सर्च करते हैं तो गूगल कुछ अलग है आपके सामने पेश करता है आइए जानते हैं 241543903 के पीछे आखिरकार क्या है…


जब आप गूगल पर 241543903 सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ तस्वीरें नजर आएंगी इन तस्वीरों में फ्रिज में सिर घुस आए हुए लोग नजर आते है। आखिरकार ऐसा क्यों होता है? आइए जानते हैं उसके बारे में असल में इसकी शुरुआत वर्ष 2009 में हुई थी और यह शुरुआत करने वाले युवक के एक आर्टिस्ट डेविड हॉर्विट्ज ने की थी।

उस समय उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट trumblr पर एक अजीब तरह की चुनौती को शुरू किया था। बेबी ड्रेस में लोगों को 241543903 के साथ अपनी फोटो को शेयर करने के लिए कहते थे। लोगों को फ्रिज के अंदर मुंह डालकर अपनी फोटो खिंचवानी थी।गूगल पर 241543903 सर्च करने पर फ्रिज में सर घुसाए इंसान की तस्वीर सामने आती है! जानिए क्या है इसके पीछे का कारण


241543903 ही क्यों?

वही बात की जाए नंबर की तो असल में बताया जाता है कि डेविड हार्वे तीज के फ्रीज़र का सीरियल नंबर 241543903 था। डेविड ने नंबर के पोस्ट करने के लिए कहा था बता दें कि यह जानकारी इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के आधार पर है।

Related Articles

Back to top button