भोपाल. सीएस अनुराग जैन की नियुक्ति के बाद मोहन सरकार ने सोमवार रात पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की। 26 आइएएस अफसरों की जिम्मेदारी बदल दी गई। एसीएस स्तर के 2, पीएस स्तर के 5, सचिव स्तर 2 समेत अन्य अफसर है। जहां जिसकी उपयोगिता है, उन्हें वहां जिम्मेदारी दी गई है। कुछ अफसरों से अतिरिक्त भार कम किया है तो कुछ को क्षमता के अनुरूप नए और अतिरिक्त काम दिए हैं।
- लंबे समय बाद प्रियंका दास को एनएचएम से हटाया, सलोनी सिडाना को कमान
- निवेश लाने राघवेंद्र सिंह को दी छूट
सीएमओ में तैनात दो पीएस संजय शुक्ल और राघवेंद्र कुमार को एक तरह से नई जिम्मेदारी दी है। शुक्ल को नगरीय विकास में भेजा है। उनसे महिला बाल विकास की जिम्मेदारी ले ली है। वे शहरी प्लानिंग को जानते- समझते रहे हैं इसलिए उसी अनुसार काम दिया गाय है। मप्र में निवेश लाने के लिए पीएस राघवेंद्र सिंह से कुछ जिम्मेदारी वापस लेकर एक तरह से व्यापक स्तर पर काम करने की छूट दी है। शहडोल संभागायुक्त श्रीमन शुक्ला को वापस बुलाते हुए सुरभि गुप्ता को भेजा है।
उधर तत्कालीन सरकार के समय से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मप्र इकाई में पदस्थ मिशन संचालक प्रियंका दास को हटा दिया है। उनकी जगह हाल में मंडला कलेक्टर से हटाई गई आइएएस सलोनी सिडाना को उक्त जिम्मेदारी दी है। जबकि एसीएस मनु श्रीवास्तव से ऊर्जा विभाग लेकर हाल में एसीएस के पद पर पदोत्रत नीरज मंडलोई को यह जिम्मेदारी दी है।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर गौतम सिंह को हटाया
ग्लोबल स्किल पार्क में सब-कुछ ठीक नहीं, सीईओ ने दिया इस्तीफा 2011 बैच के आइएएस गौतम सिंह भी है। वे स्किल डेवलपमेंट पार्क के परियोजना संचालक थे। उन्हें हटाते हुए राजस्व अपर सचिव बनाया है। अन्य जिम्मा भी वापस ले ली है। यह पार्क केंद राज्य की महत्वकांक्षी परियोजनाओं का हिस्सा है।
आगे भी होने हैं बड़े बदलाव
सूत्रों की माने तो यह बदलाव का एक हिस्सा है, आगे सीएमओ व मंत्रालय स्तर पर कई बड़े बदलाव होने है।
तबादला सूची
अधिकारी वर्तमान नई पदस्थापना
- मनु श्रीवास्तवः एसीएस, ऊर्जा विभाग, आयुक्त नवकरणीय ऊर्जा खेल-युवा कल्याण का अतिरिक्त प्रभार (ऊर्जा से मुक्त)
- नीरज मंडलोईः एसीएस, नगरीय एवं आवास एसीएस, ऊर्जा व एमडी पावर मैनेजमेंट कंपनी (अतिरिक्त प्रभार)
- संजय कुमार शुक्लः पीएस मुख्यमंत्री, महिला बाल विकास, योजना, विमानन, खनिज पीएस, नगरीय विकास, योजना, विमानन, आयुक्त गृह निर्माण (अतिरिक्त प्रभार)
- उमाकांत उमरावः पीएस श्रम विभाग पीएस, खनिज, अम्, पशुपालन, एमडी खनिज निगम, संचालक प्रशासन एवं खनिकर्म (अतिरिक्त प्रभार)
- राघवेंद्र सिंहः पीएस मुख्यमंत्री, लोक सेवा प्रबंधन, पीएस औद्योगिक नीति (अतिरिक्त प्रभार) पीएस, औद्योगिक नीति, पीएस एमएसएमई, आनंद विभाग (अतिरिक्त प्रभार)
- गुलशन बामराः पीएस, पर्यावरण आयुक्त, महानिदेशक एप्को (अतिरिक्त प्रभार) पीएस, जनजातीय कार्य
- डॉ. ई. रमेश कुमारः पीएस, जनजातीय, अनुसूचित जाति कल्याण, आयुक्त आदिवासी विकास, पीएस पशुपालन (अतिरिक्त प्रभार)-पीएस, अजा कल्याण
- डॉ. नवनीत कोठारीः सचिव, एमएसएमई-आयुक्त उद्योग, एमडी लघु उद्योग निगम (अतिरिक्त प्रभार) – सचिव, पर्यावरण आयुक्त, महानिदेशक एप्को (अतिरिक्त प्रभार)
- श्रीमन शुक्लः आयुक्त शहडोल संभाग आयुक्त आदिवासी विकास
- मदन विभीषणः सदस्य राजस्व मंडल आयुक्त हस्तशिल्प, एमडी हस्तशिल्प (अतिरिक्त प्रभार)
- सुरभि गुप्ताः सचिव, चिकित्सा शिक्षा, संचालक एड्स कंट्रोल सोसायटी (अतिरिक्त प्रभार) आयुक्त शहडोल
- दिलीप कुमारः एमडी, कृषि उद्योग विकास निगम आयुक्त उद्योग, एमडी लघु उद्योग निगम (अतिरिक्त प्रभार)
- प्रियंका दासः मिशन संचालक एनएचएम अपर सचिव, एमएसएमई
- प्रीति मैथिल: अपर सचिव श्रम अपर सचिव उद्यानिकी, अपर संचालक उद्यानिक (अतिरिक्त प्रभार)
- मनीष सिंहः आयुक्त, गृह निर्माण मंडल अपर सचिव, परिवहन तथा एमडी सपनि तथा सीईओ इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (अतिरिक्त प्रभार)
- अनुराग चौधरीः एमडी खनिज निगम, पदेन अपर सचिव, खनिज साधन तथा संचालक प्रशासन एवं खनिकर्म संचालनालय (अतिरिक्त प्रभार) अपर सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण
- मोहित बुंदसः एमडी हस्तशिल्प तथा आयुक्त हस्तशिल्प, रेशम तथा अपर सचिव, वन (अतिरिक्त प्रभार) आयुक्त रेशम, अपर सचिव, वन विभाग (अतिरिक्त प्रभार)
- मनोज पुष्पः संचालक पंचायती राज तथा सीईओ ग्रामीण आजीविका मिशन (अतिरिक्त प्रभार) वि.क.अ. सह आयुक्त सह पंजीयक, सहकारी संस्थाएं,
- गौतम सिंहः परियोजना संचालक स्किल डेवलपमेंट तथा पदेन अपर सचिव, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास तथा सीईओ राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड तथा संचालक रोजगार (अतिरिक्त प्रभार) अपर सचिव, राजस्व विभाग
- गिरीश शर्माः अपर सचिव, सामान्य प्रशासन तथा अपर सचिव, मप्र शासन लोक सेवा (अतिरिक्त प्रभार) – परियोजना संचालक स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, अपर सचिव, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार तथा सीईओ कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड तथा संचालक रोजगार (अतिरिक्त प्रभार)
- पंकज जैनः एमडी पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कॉर्पोरेशन, अपर आयुक्त चिकित्सा शिक्षा (अतिरिक्त प्रभार) – एमडी मप्र भवन विकास निगम तथा सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (अतिरिक्त प्रभार)
- निधि निवेदिताः एमडी महिला वित्ता एवं विकास निगम- एमडी मत्स्य महासंघ तथा उप सचिव मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास (अतिरिक्त प्रभार)
- कुमार पुरुषोत्तमः उप सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण एमडी कृषि विपणन बोर्ड सह आयुक्त मंडी
- उमा महेश्वरी आरः अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र वि.क.अ. सह आयुक्त सह संचालक भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी तथा कार्यपालन संचालक एप्को (अतिरिक्त प्रभार)
- डॉ. सलोनी सिडानाः वि.क.अ. सह आयुक्त सह संचालक भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी तथा कार्यपालन संचालक, एप्को (अतिरिक्त प्रभार) मिशन संचालक एनएचएम तथा एमडी पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कॉर्पोरेशन (अतिरिक्त प्रभार)
- शुचिस्मिता सक्सेनाः उप सचिव, राजस्व विभाग उप सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा तथा संचालक एड्स कंट्रोल सोसायटी (अतिरिक्त प्रभार)
तबादले की ये मुख्य बातें
मनीष सिंह को परिवहन विभाग में अपर सचिव बनाया। सपनि का एमडी भी बनाया है। सरकार बंद हो चुके निगम को जीवित करने की घोषणा कर काम शुरू कर चुकी है।
पीएस गुलशन बामरा से कुछ दिन पहले ही पशुपालन की जिम्मेदारी लेकर पर्यावरण में भेजा था। अब जनजातीय कार्य विभाग में भेजा है। पीएस डॉ. ई. रमेश कुमार को हाल ही में पशुपालन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी थी, यह वापस लेकर अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का जिम्मा दिया।
पीएस उमाकांत उमराव को पशुपालन एवं डेयरी विकास की जिम्मेदारी दी है, जिस पर मुख्यमंत्री का लगातार जोर है।