रीवा। रीवा से 10 किलोमीटर दूर ग्राम खड्डा में सोमवार अजब घटना प्रकाश मेें आई है। जो चर्चा का विषय बनी हुई है। कोई इन आग की लपटों को देखकर गैस होने का अनुमान लगा रहा है तो कोई पेट्रोलियम मिलने की बाद कह रहा है। इसी बीच घटना की जानकारी लगने के बाद अब प्रशासनिक अधिकारी व जांच दल पहुंच गए है लेकिन अभी आग की लपटों को लेकर स्पष्ट नहीं कह सके हैं।
मध्यप्रदेश के #रीवा में बोरिंग से निकालने लगी आग की लपटे, आग की लपटों को देखकर #cng गैस होने का अनुमान लगा रहा है तो कोई @IndianOilcl पेट्रोलियम मिलने की बाद कह रहा है। इसी बीच घटना की जानकारी लगने के बाद अब प्रशासनिक अधिकारी व जांच दल पहुंच गए है लेकिन अभी आग की लपटों को लेकर… pic.twitter.com/SK4T5xAF6s
— Vindhya bhaskar (@Vindhyabhaskar) November 11, 2024
बता दें कि ग्राम खड्डा निवासी गिरीश शुक्ला खेत में सिंचाई के लिए नलकूप का खनन कर रहे थे। सोमवार की सुबह खनन के कुछ देर बाद आग की लपटे निकलने लगी है। जिससे देख लोग वहां से भाग खड़े हुए है। इसके बाद घंटो लगातार आग की लपटे उठती रही। इसे देख लोगों की भीड़ एकत्र हुई है। वहीं इस घटना को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे है।
गैस रिसाव के कारण अक्सर बनती है स्थिति
बताया जा रहा है कि कई बार नलकूप खनन के दौरान गैस निकलती है यह आक्सीजन के संम्पर्क में आने के बाद आग का रूप ले लेती है।
हालांकि प्राय: देखा गया है कि इन गैसा का रिसाव कुछ दिन या घंटो के बाद समाप्त हो जाता है। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को नलकूप से दूर रहने की सलाह दे रहे है।
लाइम स्टोन का यह एरिया
बता दें कि ग्राम खड्डा से लगे हुए आसपास के गांवो में बड़ी संख्या में लाइम स्टोन खनिज पाया जाता है।व्यापक स्तर की खदानें भी संचालित होती है। ऐसे में इस तरह गैस मिलने की घटना को लेकर सामान्य तरीके से वैज्ञानिक नहीं देख रहे है।